आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर ग्रामीणों में आक्रोश
रजक समाज ने बैठक कर दी आंदोलन की चेतावनी, थाना प्रभारी और एसडीपीओ को साैंपा ज्ञापन राजधनवार : धनवार और अन्य प्रखंडों के रजक समाज की बैठक गुरुवार को धनवार पुनीत राय स्टेडियम में शंभू दयाल रजक की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान धनवार के बादीडीह में 27 अक्तूबर की दोपहर एक दलित महिला के […]
रजक समाज ने बैठक कर दी आंदोलन की चेतावनी, थाना प्रभारी और एसडीपीओ
को साैंपा ज्ञापन
राजधनवार : धनवार और अन्य प्रखंडों के रजक समाज की बैठक गुरुवार को धनवार पुनीत राय स्टेडियम में शंभू दयाल रजक की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान धनवार के बादीडीह में 27 अक्तूबर की दोपहर एक दलित महिला के साथ बलात्कार के प्रयास और प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के बावजूद आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर नाराजगी जतायी गयी.
तय हुआ कि यदि एक सप्ताह में गिरफ्तारी नहीं होती है तो धनवार, गावां, तिसरी, देवरी, जमुआ तथा बिरनी प्रखंड रजक समाज के लोग धनवार थाना में 13 नवंबर से धरना देकर न्याय की मांग करेंगे. बैठक के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह और एसडीपीओ अनिल शंकर से मिल ज्ञापन भी सौंपा तथा आरोपी को शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की. एसडीपीओ ने शीघ्र गिरफ्तारी का भरोसा दिया. कहा कि पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है.
बैठक का संचालन अजीत रजक ने किया. मिथिलेश रजक, कृष्णदेव रजक, बालेश्वर रजक, राजेंद्र रजक, नंदलाल रजक, देवी रजक, संतोषी रजक, भागीरथ रजक, सीताराम रजक, विकास रजक, विजय रजक, सुरेंद्र रजक, जयनंदन रजक आदि सौ से अधिक लोगों ने भाग लिया.