गिरिडीह : पूर्व नक्सली का घर व शेड उड़ाया, इलाके में दहशत
गिरिडीह : नक्सलियों ने झारखंड के गिरिडीज जिले के मधुवन थाना क्षेत्र के फिरंगी मोड़ के पास स्थित आत्मसमर्पण कर चुके नक्सली उदय महतो के घर और मधुवन एक्शन प्लान के तहत बन रहे डोली मजदूरों के शेड को उड़ा दिया. घटना गुरुवार देर रात लगभग डेढ़ बजे की है. सूचना मिलने के बाद गिरिडीह […]
गिरिडीह : नक्सलियों ने झारखंड के गिरिडीज जिले के मधुवन थाना क्षेत्र के फिरंगी मोड़ के पास स्थित आत्मसमर्पण कर चुके नक्सली उदय महतो के घर और मधुवन एक्शन प्लान के तहत बन रहे डोली मजदूरों के शेड को उड़ा दिया. घटना गुरुवार देर रात लगभग डेढ़ बजे की है. सूचना मिलने के बाद गिरिडीह के एसपी सुबह में घटना स्थल पर पहुंचे व स्थानीय पुलिस अधिकारियों व ग्रामीणों से जानकारी लेकर वापस लौट गये. घटना के बाद इलाके में दहशत बनी हुई है.