फुटपाथी दुकानदारों ने किया हंगामा

जिला प्रशासन के अतिक्रमण हटाओ अभियान का शुक्रवार को फुटपाथी दुकानदानों ने विरोध किया. कहा कि छठ को लेकर उन्होंने माल मंगा लिया है, अब दुकान लगाने नहीं दी जा रही है, इससे उनका काफी नुकसान होगा. इस दौरान उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र से आये सब्जी विक्रेताओं को भी खदेड़ दिया. गिरिडीह : शहरी क्षेत्र में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2016 7:58 AM
जिला प्रशासन के अतिक्रमण हटाओ अभियान का शुक्रवार को फुटपाथी दुकानदानों ने विरोध किया. कहा कि छठ को लेकर उन्होंने माल मंगा लिया है, अब दुकान लगाने नहीं दी जा रही है, इससे उनका काफी नुकसान होगा. इस दौरान उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र से आये सब्जी विक्रेताओं को भी खदेड़ दिया.
गिरिडीह : शहरी क्षेत्र में सड़क किनारे से विस्थापित हुए फल व सब्जी विक्रेताओं ने शुक्रवार को जमकर हंगामा किया.जिला प्रशासन व नगर पर्षद द्वारा चलाये गये अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद शहर के मुख्य मार्ग पर दुकान सजाने वाले कई फल व सब्जी बेचनेवालों को जिला प्रशासन ने अन्य जगह आवंटित कर दुकान लगाने का निर्देश दिया है, बावजूद शुक्रवार की सुबह टोली बनाकर निकले फुटपाथी दुकानदारों ने ग्रामीण इलाके से आये सब्जी बेचनेवालों को खदेड़ दिया. थोड़े देर के लिए मकतपुर व बक्शीडीह रोड में अफरातफरी मच गयी.
मकतपुर से लेकर कालीबाड़ी चौक और बक्शीडीह रोड किनारे जहां भी ग्रामीण इलाके से आये सब्जी बेचनेवाले जिन्होंने दुकान हटाने में आनाकानी की उनकी टोकरी फेंक दी गयी. विस्थापित दुकानदारों का तर्क था कि हमें सड़क किनारे बिक्री करने से रोका जा रहा है तो शहर में कहीं भी सब्जी बिकने नही दी जायेगी. हंगामा कर रहे सब्जी व फल विक्रेताओं ने बाद में टावर चौक पहुंच नगर पर्षद व जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान पूर्व मंत्री चंद्रमोहन प्रसाद, पूर्व विधायक ज्योतिंद्र प्रसाद व लक्ष्मण स्वर्णकार ने हंगामा कर रहे दुकानदारों को समझाने की कोशिश की पर उनकी एक नही सुनी गयी.
देवरी : प्रखंड के चतरो बाजार में नियमित रूप से साफ-सफाई को लेकर बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी व थाना प्रभारी सुनीत कुमार ने व्यवसायियों के साथ बैठक की. इसमें बाजार में सड़क के किनारे संचालित मछली और सब्जी की दुकान व ऑटो स्टैंड को हटियाटांड़ में शिफ्ट करने निर्णय लिया गया साथ ही कई प्रस्ताव पारित किये गये. जिसमें मुख्य रूप से चतरो बाजार चेंबर्स ऑफ कॉमर्स का गठन करने, चतरो में साफ सफाई एवं अन्य नागरिक सुविधा के लिए सभी व्यवसायी द्वारा मासिक न्यूनतम 20 रुपये राशि आर्थिक सहयोग करने, माह में एक बार व्यवसायियों की बैठक करने, बाजार में सभी बिजली पोल में बल्ब लगाने, जगह-जगह और होटल व मिष्टान भंडार के संचालक द्वारा अपने-अपने दुकान के समक्ष निजी डस्टबीन लगाने आदि का निर्णय लिया गया. बैठक में उप मुखिया बहादुर साव, मुखिया प्रतिनिधि द्वारिका हाजरा, अंबिका वर्णवाल, मुन्ना वर्णवाल, बजरंगी साव, दिलीप वर्णवाल, पवन कुमार सिंह, शिवशंकर वर्णवाल, बबलू साव, विनय वर्णवाल, कैलाश सिंह, संजय साव, होरिल हाजरा, भगवान दास वर्णवाल, पंकज वर्णवाल, दिलीप तिवारी, पिंटू वर्णवाल, रंजीत यादव, सागर गुप्ता, रोहित राय, घनश्याम हाजरा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version