दो बाइकों के टकराने से युवती जख्मी, रांची रेफर

राजधनवार : परसन थानांतर्गत झारखंड धाम-कोड़ाडीह मुख्य मार्ग के अरगाली मोड़ पर बुधवार को दो मोटरसाइकिलों के आमने-सामने टक्कर में जमुआ थाना क्षेत्र के भैयाडीह की पिंकी कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयी. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से उसे धनवार रेफरल अस्पताल ले जाया गया. चिकित्सकों ने इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2016 8:36 AM
राजधनवार : परसन थानांतर्गत झारखंड धाम-कोड़ाडीह मुख्य मार्ग के अरगाली मोड़ पर बुधवार को दो मोटरसाइकिलों के आमने-सामने टक्कर में जमुआ थाना क्षेत्र के भैयाडीह की पिंकी कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयी. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से उसे धनवार रेफरल अस्पताल ले जाया गया. चिकित्सकों ने इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे रांची रेफर कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार पिंकी अपने मामा के घर गादी आयी हुई थी. वह अपने मामा के साथ बाइक से भैयाडीह लौट रही थी. इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रही बाइक ने गादी मोड़ के पास पहले बाइक को टक्कर मार दी. दूसरी बाइक धुरैता निवासी पवन पासवान की बतायी जाती है. हादसे में पवन भी मामूली रूप से जख्मी हुआ. उसे रेफरल हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. जानकारी के अनुसार उसकी दुर्घटनाग्रस्त बाइक को रोक कर रख लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version