मोटरसाइकिल से गिर कर भाजपा नेता जख्मी

राजधनवार. भाजपा नेता सुबोध कुमार राय बुधवार को अपने गांव रूपटोला से धनवार आने के क्रम में बाइक से गिर कर बुरी तरह जख्मी हो गये. दुर्घटना के समय वे बेहोश भी हो गये थे. उनके बायें कंधे में गंभीर चोट आयी है. बेहोशी की हालत में उन्हें रेफरल हॉस्पिटल धनवार में भरती कराया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2016 8:37 AM
राजधनवार. भाजपा नेता सुबोध कुमार राय बुधवार को अपने गांव रूपटोला से धनवार आने के क्रम में बाइक से गिर कर बुरी तरह जख्मी हो गये. दुर्घटना के समय वे बेहोश भी हो गये थे. उनके बायें कंधे में गंभीर चोट आयी है. बेहोशी की हालत में उन्हें रेफरल हॉस्पिटल धनवार में भरती कराया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें रांची रेफर कर दिया गया.
बताया जाता है कि सुबोध कुमार राय बाइक से धनवार आ रहे थे. इसी क्रम में पांडेयडीह के पास बाइक के हेंडल में टंगा झोला कहीं फंस गया और वे बाइक समेत गिर गये. आनन-फानन में उसे रेफरल हॉस्पिटल धनवार में भरती कराया गया. दुर्घटना की सूचना पाते ही सुनील साव, विवेक विकास, प्रदीप राय, राजकुमार सिन्हा तथा उनके परिजन समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता रेफरल हॉस्पिटल पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version