हाजत में धरना पर बैठे विधायक जयप्रकाश
गिरिडीह. पुलिस की पिटाई से घायल प्रमोद वर्मा गांडेय विधायक जयप्रकाश वर्मा के रिश्तेदार हैं. सूचना पर विधायक देर शाम को रांची से गिरिडीह पहुंचे. इस बीच पुलिस प्रमोद वर्मा और राजकुमार वर्मा को नगर थाना के हाजत में ले आयी थी. विधायक अपने समर्थकों के साथ नगर थाना पहुंचे. प्रमोद व राजकुमार से बातचीत […]
गिरिडीह. पुलिस की पिटाई से घायल प्रमोद वर्मा गांडेय विधायक जयप्रकाश वर्मा के रिश्तेदार हैं. सूचना पर विधायक देर शाम को रांची से गिरिडीह पहुंचे. इस बीच पुलिस प्रमोद वर्मा और राजकुमार वर्मा को नगर थाना के हाजत में ले आयी थी. विधायक अपने समर्थकों के साथ नगर थाना पहुंचे. प्रमोद व राजकुमार से बातचीत के बाद समर्थकों के साथ हाजत में धरना पर बैठ गये. कहा कि पुलिस गुंडागर्दी पर उतारू है. प्रमोद, विनोद और राजकुमार दूसरे काम से जिला परिषद पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने बर्बरतापूर्वक उन्हें पीटा. टेंडर का बीओक्यू बेचने में मनमानी की जा रही थी. गलत करनेवाले अधिकारियों के साथ दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारियों से बातचीत करेंगे. रात नौ बजे तक विधायक समर्थकों के साथ हाजत में ही बैठे हुए थे.