मारपीट में आधा दर्जन जख्मी, केस दर्ज

राजधनवार. धनवार के लालबाजार में धान पकाने के दौरान रविवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में छह लोग जख्मी हो गये. सबका उपचार रेफरल हॉस्पिटल धनवार में कराया गया. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को आरोपित करते हुए धनवार थाना में आवेदन दिया है. एक पक्ष के मो़ जहूर ने बताया कि अपने घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2016 8:44 AM
राजधनवार. धनवार के लालबाजार में धान पकाने के दौरान रविवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में छह लोग जख्मी हो गये. सबका उपचार रेफरल हॉस्पिटल धनवार में कराया गया. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को आरोपित करते हुए धनवार थाना में आवेदन दिया है. एक पक्ष के मो़ जहूर ने बताया कि अपने घर के सामने भट्ठा बनाकर कल से ही धान पका रहा था.
आज पक चुके धान की सुरक्षा के लिए वह तिरपाल लगा रहा था. तभी दूसरे पक्ष के अजमेरी खातून, रूस्तम, तबसुन, झरी मियां आदि ने लाठी-डंडा से हमला कर दिया. इसमें मो़ जहूर व चांदनी खातून जख्मी हो गये. वहीं दूसरे पक्ष की अजमेरी खातून ने बताया कि प्रथम पक्ष ने बिना इजाजत के उनकी जमीन पर भट्ठा बना दिया और अब झोपड़ी भी लगा रहे थे. मना करने पर प्रथम पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडा व ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. इस घटना में अजमेरी खातून, मो़ रूस्तम, तसबुन अंसारी व झरी मियां जख्मी हो गये. धनवार पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version