रोजगार सेवक की पिटाई के विरोध में कार्य बहिष्कार

कर्मचारी महासंघ के बैनर तले आंदोलन पर उतरे ब्लॉक व अंचलकर्मी प्राथमिकी दर्ज कराये जाने तक धरना जारी रखने की चेतावनी गावां. गावां प्रखंड अंतर्गत सेरूआ पंचायत के रोजगार सेवक भोला कुमार राय की वार्ड सदस्य द्वारा पिटाई मामले में कर्मचारी महासंघ गंभीर है. घटना के विरोध में बुधवार को प्रखंड व अंचल के सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2016 8:08 AM
कर्मचारी महासंघ के बैनर तले आंदोलन पर उतरे ब्लॉक व अंचलकर्मी
प्राथमिकी दर्ज कराये जाने तक धरना जारी रखने की चेतावनी
गावां. गावां प्रखंड अंतर्गत सेरूआ पंचायत के रोजगार सेवक भोला कुमार राय की वार्ड सदस्य द्वारा पिटाई मामले में कर्मचारी महासंघ गंभीर है. घटना के विरोध में बुधवार को प्रखंड व अंचल के सभी सरकारी व अनुबंध कर्मचारियों ने काम का बहिष्कार किया. सभी प्रखंड कार्यालय गेट के सामने अनिश्चिकालीन धरना पर बैठ गये.
आंदोलन की अगुवाई कर्मचारी महासंघ के प्रखंड अध्यक्ष माखन लाल यादव व उपाध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने संयुक्त रूप से की. कर्मचारियों का कहना है कि वार्ड सदस्य ने बिना किसी गलती के प्रखंड कार्यालय कैंपस के अंदर ही चप्पल से रोजगार सेवक की पिटाई कर दी. ऐसे में कर्मचारी कैसे निर्भिक होकर काम कर सकेंगे. जब तक दोषी महिला वार्ड सदस्य पर बीडीओ द्वारा प्राथमिकी नहीं दर्ज करायी जाती, कार्य बहिष्कार जारी रहेगा. कार्य बहिष्कार के पहले दिन बीडीओ मोनी कुमारी गावां में मौजूद नहीं थी.
इस कारण कोई निष्कर्ष नहीं निकल सका. हालांकि संघ के नेतृत्व में पीड़ित रोजगार सेवक ने गावां थाना को मारपीट की जानकारी दी है. मौके पर प्रखंड नाजिर चिंतामणी यादव, अंचल नाजिर नरेश कुमार, जेएसएस नरेश दास, सीआई नकुल देव पांडेय, पंचायत सेवक राजकुमार यादव, विनोद राय, रोजगार सेवक विजय कुमार समेत प्रखंड व अंचल के तमाम कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version