हजारीबाग रोड : सरिया-केशवारी मार्ग पर मंदरामो गांव के पास रविवार की शाम साढ़े छह बजे हुई सड़क दुर्घटना में भाजपा के वरीय नेता कृष्णा मंडल की मौत हो गयी, वहीं दो लोग घायल हो गये. बताया जाता है कि भाजपा नेता कृष्णा मंडल अपनी बाइक से सरिया बाजार से अपने घर औरवाटांड़ लौट रहे थे.
इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य बाइक (जेएच 10 ए टी 7506) ने जोरदार टक्कर मार दी. इससे कृष्णा मंडल गिर गये. गिरने से उसके सिर चोट लग गयी. इससे मौके पर ही कृष्णा मंडल की मौत हो गयी. घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गयी. सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को सरिया थाना लाया गया. जानकारी के अनुसार दूसरी बाइक में सवार दो व्यक्ति भी बुरी तरह जख्मी हो गये है. जिनका इलाज निजी नर्सिंग होम चल रहा है. हालांकि टक्कर मारने वाली बाइक की डिक्की से शराब की एक बोतल, एक आधार कार्ड व गाड़ी का पंजीयन कार्ड मिला है. पंजीयन कार्ड में लालो सिंह अरगडा, नारायणपुर नावाडीह धनबाद लिखा हुआ है, वहीं आधार कार्ड में निर्मल सिंह का नाम है. सरिया पुलिस ने दोनों बाइक को कब्जे में ले लिया है.