if(!is_mobile()){ print('headerdesktop'); }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुबन को साफ-सुथरा रखने का निर्देश

एसडीओ ने मधुबन स्थित संस्था के प्रतिनिधियों व दुकानदारों के साथ की बैठक पीरटांड़. मधुबन काे साफ-सुथरा रखने को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है. इसी कड़ी के तहत गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी ज्ञानप्रकाश मिंज ने मधुबन स्थित पंचायत सचिवालय में विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं दुकानदारों के साथ बैठक कर कई अहम फैसले लिये. उपायुक्त […]

एसडीओ ने मधुबन स्थित संस्था के प्रतिनिधियों व दुकानदारों के साथ की बैठक
पीरटांड़. मधुबन काे साफ-सुथरा रखने को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है. इसी कड़ी के तहत गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी ज्ञानप्रकाश मिंज ने मधुबन स्थित पंचायत सचिवालय में विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं दुकानदारों के साथ बैठक कर कई अहम फैसले लिये. उपायुक्त के निर्देशानुसार गुरुवार को मधुबन स्थित पंचायत सचिवालय में एसडीओ ने बैठक की. साथ ही नवगठित शिखरजी स्वच्छता समिति से मधुबन को स्वच्छ बनाये रखने की अपील की. साफ-सफाई को लेकर सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से सहयोग राशि देने की बात कही. इस पर एक-दो संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने नाराजगी भी जतायी.
कहा कि सरकार मधुबन में पारसनाथ एक्शन प्लान के तहत कई योजानाएं चला रही है, लेकिन साफ-सफाई को लेकर संस्थाओं पर आर्थिक बोझ थोपा जा रहा है. हालांकि मधुबन के अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं बुद्धिजीवियों द्वारा समझाने पर बात बनती नजर आयी. मधुबन के गलियों एवं नालियों पर चर्चा के बाद लोगों ने गुणायतन संस्था द्वारा प्राकृतिक नाले को अतिक्रमण करने की शिकायत अनुमंडल पदाधिकारी से की. इस पर एसडीएम ज्ञानप्रकाश मिंज ने कहा कि आवेदन दें जांचोपरांत नियमसंगत कार्रवाई की जायेगी.
एसडीएम ने कहा कि इस बार नवगठित समिति में जिला प्रशासन के लोग भी हैं. मधुबन को साफ-सुथरा रखने के लिए हरसंभव प्रयास किया जायेगा.
ये थे मौजूद : मौके पर प्रखंड प्रमुख सिकंदर हेंब्रम, बीडीओ बैद्यनाथ उरांव, अंचलाधिकारी यशवंत नायक, दीपक मेपानी, नंदकिशोर सिंह, अमर तुरी, किशोर सिंह, दीपक बेगानी, लैका तुरी, निर्मल तुरी, संजीव जैन, दयानंद मोदी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें