बिरनी : कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर बुधवार शाम लगभग छह बजे बिरनी के चिकनीबाद गांव के पास अनियंत्रित ट्रक (डब्ल्यूबी33ए-7296) ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें पिता अर्जुन यादव व पुत्र तुलसी यादव गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया जाता है कि तुलसी पिता अर्जुन यादव को इलाज कराकर बाइक से घर लौट रहा था. दोनों धनवार प्रखंड अंतर्गत बोदगो के निवासी हैं. घटना की सूचना मिलते ही जिप प्रतिनिधि संतोष कुमार, मुमताज अंसारी ने पुलिस को सूचना दी. थाना प्रभारी नवल किशोर प्रसाद ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है. थाना प्रभारी ने ट्रक व बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है. ट्रक चालक भागने में सफल रहा. जबकि ग्रामीणों के सहयोग से खलासी को पकड़ लिया गया है.
ट्रक से टकरायी पिकअप वैन, चालक जख्मी : गांडेय. गिरिडीह-जामताड़ा मुख्य मार्ग पर मंगलवार की देर रात नवोदय ग्राम के सामने एक पिकअप वैन ट्रक से टकरा गयी. घटना में चालक लालू महतो (पिता परमेश्वर महतो, आसनसोल) गंभीर रूप से घायल हो गया. जिला सांसद प्रतिनिधि अर्जुन बैठा घटनास्थल पहुंचे और घायल चालक को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया. अर्जुन बैठा ने बताया कि चालक के पास बिजनेस के हजारों रुपये थे जिसे उनके परिजनों को सौंप दिया गया.