23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी की बाइक के साथ एक गिरफ्तार

गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर दो अन्य बाइक भी बरामद गांडेय : गांडेय पुलिस ने शनिवार को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ थाना क्षेत्र के मेदनीसारे से एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक घाटकुल पंचायत के बक्शीगरजा का रहनेवाला है. गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की दो अन्य बाइक भी […]

गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर दो अन्य बाइक भी बरामद

गांडेय : गांडेय पुलिस ने शनिवार को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ थाना क्षेत्र के मेदनीसारे से एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक घाटकुल पंचायत के बक्शीगरजा का रहनेवाला है. गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की दो अन्य बाइक भी बरामद की. चोरी की बाइक के साथ पकड़ाये युवक को जेल भेज दिया गया है. जानकारी देते हुए थाना प्रभारी कमलेश प्रसाद ने बताया कि शनिवार को गांडेय थाना की पुलिस मेदनीसारे गांव में छापेमारी कर रही थी. इसी क्रम में वारंटी मो जाकिर( पिता मो अलाउद्दीन- बक्शीगरजा) चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गांडेय की ओर जा रहा था.
पुलिस को देख वह भागने लगा. पुलिस जवानों ने उसे खदेड़ कर चोरी की बाइक हीरो होंडा ग्लैमर (जेएच 11 एच /5110) के साथ धर दबोचा. पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर मेदनीसारे गांव में बांस की झाड़ी के पास रखे दो अन्य चोरी की दो बाइक बजाज कैलीबर (जेएच 02डी/3049) व हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस (जेएच10 एस/2605) को बरामद किया. गांडेय थाना प्रभारी कमलेश प्रसाद ने बताया कि मो जाकीर पूर्व में भी बाइक चोरी के आरोप में जेल जा चुका है. वह धनबाद क्षेत्र से बाइक चोरी कर दूसरे जिलों में बेचता है.
गिरफ्तार बाइक चोर व दहेज उत्पीड़न के आरोपी के साथ पुलिस के जवान.
दहेज प्रताड़ना का आरोपी धराया
गांडेय पुलिस ने बेंगाबाद थाना पुलिस के सहयोग से दहेज उत्पीड़न मामले के एक आरोपी को शनिवार को बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बरियारपुर से गिरफ्तार किया. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. बताया जाता है कि गांडेय थाना क्षेत्र के डोकीडीह निवासी कुदूस अंसारी की पुत्री सहीरन खातून की शादी बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बरियारपुर निवासी कासिम अंसारी के पुत्र मो मुस्तकीम अंसारी के साथ वर्ष 2013 में हुई थी. शादी के कुछ महीनों बाद ही मो. मुस्तकीम अंसारी ने सहीरन खातून को दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकाल दिया. सहीरन खातून ने मो मुस्तकीम अंसारी के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें