दो मवेशियों की मौत, दो घरों को हुआ नुकसान
लेदा : सदर प्रखंड की सेनादोनी पंचायत के धनयडीह गांव में सोमवार की सुबह आठ बजे बेमौसम बारिश के दौरान वज्रपात से दादा-पोता और बहू बेहोश हो गये. जबकि दो मवेशियों की मौत हो गयी.
दो घर भी क्षतिग्रस्त हो गये. घटना के बाद गांव में अफरातफरी मच गयी. लोग इधर-उधर भागने लगे. सुबह से ही बादल छाये हुए थे. इसी बीच हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गयी.धनयडीह निवासी झारखंड मुक्ति मोरचा के प्रखंड अध्यक्ष उमेश महतो के घर के समीप वज्रपात हो गया. घर के एक कमरे में लगी सीमेंट की चादर टूट गयी वहीं पक्के मकान के एक कमरे की छत का किनारा टूट गया. उनके पड़ोस में स्थित खपड़ैल का मकान भी टूट गया.
बिजली के झटके से गायत्री देवी (30)और उसका पुत्र उज्जवल कुमार तथा ससुर सुखदेव महतो(50)बेहोश हो गये. आनन-फानन में परिजनों ने तीनों को गिरिडीह स्थित नवजीन नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. घटना उमेश महतो और राजू महतो की एक गाय की जान चली गयी.
तीन गांवों का ट्रांसफाॅर्मर जला : वज्रपात से कई घरों में लगा हुआ बिजली का मीटर व तार भी जल गया. वहीं धनयडीह के नजदीक में लगे तीन बिजली ट्रांसफाॅर्मर में भी गड़बड़ी आ गयी. ट्रांसफाॅर्मर में गड़बड़ी से अलगुंदा पंचायत, जीतपुर पंचायत और सेनादोनी पंचायत के तीन गांवो में बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गयी.
