बोकारो में सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत, एक घायल

बोकारो : जिले में रविवार काे दो सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गयी. और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जरीडीह में एक बस ने दो बाइकों को धक्का मार दिया. इसमें चंदनकियारी के वनरक्षी अरुण कुमार खां और बालीडीह थाना क्षेत्र के गोविंद मार्केट निवासी रंजीत कुमार महतो की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2017 5:48 AM

बोकारो : जिले में रविवार काे दो सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गयी. और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जरीडीह में एक बस ने दो बाइकों को धक्का मार दिया. इसमें चंदनकियारी के वनरक्षी अरुण कुमार खां और बालीडीह थाना क्षेत्र के गोविंद मार्केट निवासी रंजीत कुमार महतो की मौत मौके पर ही हो गयी. पेटरवार के दिनू रवानी गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें रिम्स रेफर किया गया है. इधर, चास में एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर ऑटो चालक प्रदीप कुमार दास की मौत हो गयी. वह चास दारकु नगर में भाड़े के मकान में रहते थे.

इधर, रात करीब नौ बजे सेक्टर चार के गांधी चौक में सड़क दुर्घटना मे बीएसएल कर्मी प्रेम चंद्र यादव की मौत हो गयी. वह बीएसएल के ट्रैफिक विभाग में कार्यरत थे और सेक्टर चार सी, आवास संख्या 2655 में रहते थेे. प्रेम चंद्र यादव अपनी बाइक (जेएच09पी-1989) से प्रशासनिक भवन की तरफ से सिटी सेंटर की तरफ आ रहे थे. गांधी चौक के पास बाइक असंतुलित होकर सड़क किनारे पेड़ मे टकरा गयी. सेक्टर चार थाना पुलिस ने बेहोaशी की हालत में उन्हें बीजीएच में भरती कराया, जहां उनकी मौत हो गयी.
जरीडीह में दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त साइिकल.

Next Article

Exit mobile version