19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिप के 19 सेवानिवृत्त कर्मियों को मिला चेक

गिरिडीह : मंगलवार को जिला परिषद में आयोजित समारोह में जिप अध्यक्ष राकेश महतो व डीडीसी वीरेंद्र भूषण ने संयुक्त रूप से 19 सेवानिवृत्त कर्मियों को अर्जित अवकाश व ग्रेच्युटि राशि का चेक सौंपा. इनमें प्रमुख रूप से सहायक अभियंता मोहन प्रसाद सिंह को 7,58,180.00, त्रिपुरारी प्रसाद को 4,79,200, विजय कुमार राय को 3, 72, […]

गिरिडीह : मंगलवार को जिला परिषद में आयोजित समारोह में जिप अध्यक्ष राकेश महतो व डीडीसी वीरेंद्र भूषण ने संयुक्त रूप से 19 सेवानिवृत्त कर्मियों को अर्जित अवकाश व ग्रेच्युटि राशि का चेक सौंपा. इनमें प्रमुख रूप से सहायक अभियंता मोहन प्रसाद सिंह को 7,58,180.00, त्रिपुरारी प्रसाद को 4,79,200, विजय कुमार राय को 3, 72, 970, सच्चिदानंद सिंह को 2,68,920, ईश्वर प्रसाद मंडल को 1,83,600, आसमा खातून को 2, 14,87, सुखदेव राम को 2,31,740, इसरत बेगम को 1,26,699, लखीचंद किस्कू को 3,61,680, विजय कुमार सिन्हा को 1,60451, बुधन हेम्ब्रम को 1,93,320, शशिभूषण प्रसाद सिंह को 2,76,060, जमीर अहमद को 1,04,758, प्रदुमन पांडेय को 1,34,460, जयकल देवी को 1,64,180, काशी राम को 1,92,380, सुमा देवी को 90,070, रौशन आरा को 4,77,836, प्रभावती देवी को 8,12,684 रुपये का चेक दिया गया. डीडीसी ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मी अपना दावा भूल चुके थे. बावजूद अर्जित अवकाश की राशि का भुगतान कर दिया गया है.

कहा कि पांच की दयनीय स्थिति को देखते हुए उनके ग्रेच्युटि राश का भुगतान किया गया है. कहा कि जिप कर्मियों के लंबित 33 माह के वेतन बकाया में 14 माह का वेतन के रूप में 1 करोड़ की राशि रीलिज की गयी है. मौके पर जिप के प्रधान लिपिक सुबोध प्रसाद भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें