फिल्म दंगल ने बढ़ाया छात्राओं का हौसला

गिरिडीह : ऑरबिट मिनीप्लैक्स के बाहर मंगलवार को नजारा बदला-बदला सा था. दोपहर 12 बजे काफी संख्या में छात्राएं उत्साहित मुद्रा में मिनीप्लैक्स के बाहर दिखीं. दरअसल जिला प्रशासन की ओर से कस्तूरबा की छात्राओं को फिल्म दंगल का शो दिखाया गया. मानव संसाधन विकास विभाग के निर्देशानुसार खेल-खेल में पढ़ाने की कला को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2017 8:22 AM
गिरिडीह : ऑरबिट मिनीप्लैक्स के बाहर मंगलवार को नजारा बदला-बदला सा था. दोपहर 12 बजे काफी संख्या में छात्राएं उत्साहित मुद्रा में मिनीप्लैक्स के बाहर दिखीं. दरअसल जिला प्रशासन की ओर से कस्तूरबा की छात्राओं को फिल्म दंगल का शो दिखाया गया. मानव संसाधन विकास विभाग के निर्देशानुसार खेल-खेल में पढ़ाने की कला को लेकर छात्राओं को फिल्म दिखायी गयी. जमुआ, डुमरी व गांडेय की कस्तूरबा विद्यालय की छात्राएं शिक्षिकाओं के साथ पहुंचीं थीं. मौके पर उपस्थित विजया लक्ष्मी, जॉली बर्मा, लेखापाल अजय कुमार सिन्हा भी मौजूद थे.
फिल्म देखने के बाद कक्षा 12 की छात्रा नीलम कुमारी ने बताया कि इसमें यह दिखाया गया है कि लड़कियां किसी से कम नहीं हैं. कक्षा 12 की छात्रा शशि कुमार ने कहा कि फिल्म से काफी कुछ सीखने को मिला. कक्षा 8 की इरंम परवीन ने कहा कि फिल्म में यह दिखाया गया कि अगर छात्रा चाहे तो हर चीज में वह आगे आ सकती है. कक्षा 10 की रेखा दास ने कहा कि इस फिल्म से उसे यह प्रेरणा मिली की जीवन में कैसे आगे बढ़ा जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version