सात रोजगार सेवकों से मांगा स्पष्टीकरण

डुमरी प्रखंड कार्यालय के पंचायत समिति भवन में साप्ताहिक बैठक मनरेगा के काम में कम मजदूर लगाये जाने पर कार्रवाई मनरेगा में जेसीबी नहीं लगाने की हिदायत निमियांघाट . डुमरी प्रखंड सह अंचल कार्यलय परिसर स्थित पंचायत समिति भवन मे मंगलवार को साप्ताहिक बैठक का आयोजन डुमरी बीडीओ मनोज कुमार की अध्यक्षता में किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2017 8:23 AM
डुमरी प्रखंड कार्यालय के पंचायत समिति भवन में साप्ताहिक बैठक
मनरेगा के काम में कम मजदूर लगाये जाने पर कार्रवाई
मनरेगा में जेसीबी नहीं लगाने की हिदायत
निमियांघाट . डुमरी प्रखंड सह अंचल कार्यलय परिसर स्थित पंचायत समिति भवन मे मंगलवार को साप्ताहिक बैठक का आयोजन डुमरी बीडीओ मनोज कुमार की अध्यक्षता में किया गया. मनरेगा, इंदिरा आवास, डोभा निर्माण एवं इन्दिरा आवास के शौचालय निर्माण की समीक्षा की गयी. वहीं प्रखंड में सभी रोजगार सेवक को मनेरगा में कम से कम 100 मजदूर प्रति पंचायत में लगाने का निदेश दिया गया.
वहीं मनरेगा में कम मजदूर लगाये जाने पर ग्राम पंचायत में अमरा के रोजगार सेवक राज कुमार, ठाकुरचक पंचायत के रोजगार सेवक मनोज यादव , शंकरडीह पंचायत के रोजगार सेवक देव कुमार, रोशनाटुंडा पंचायत के रोजगार सेवक नंदलाल शर्मा, नगड़ी पंचायत के रोजगार सेवक अशोक कुमार उराव, मदगोपाली पंचायत के रोजगार सेवक किशोरीलाल साव, छछंदो पंचायत के रोजगार सेवक मो इस्लाम को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. वहीं जेसीबी मलिकों को मनरेगा योजना में मशीन नहीं लगने का सख्त निदेश दिया गया. पंचायत सचिव, जनसेवक, रोजगार सेवक को प्रधानमंत्री आवास योजना का एमआइएस 24 घंटों के अंदर करने का निर्देश दिया गया. मौके पर डुमरी बीपीओ अजित कुमार चौधरी, लेखापाल तपन महतो , जेई राजेंद्र प्रसाद, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक व मुखिया उपस्थित थे.