अनुमंडल का नाम-स्थान बदलने के प्रयास का विरोध
नागरिक मंच ने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन राजधनवार : नागरिक मंच ने मंगलवार कोखोरीमहुआ अनुमंडल कार्यालय के समक्ष धरना दिया. धरनार्थियों ने अनुमंडल का नाम व स्थान बदले जाने की संभावना का विरोध किया. अध्यक्षता रामानंद सिंह और संचालन मोनाजिर हुसैन ने की. कार्यक्रम में शफीक अंसारी, निरंजन सिंह, रसीद अंसारी, गंगाराम टुडू, मौलाना इलियास, […]
नागरिक मंच ने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन
राजधनवार : नागरिक मंच ने मंगलवार कोखोरीमहुआ अनुमंडल कार्यालय के समक्ष धरना दिया. धरनार्थियों ने अनुमंडल का नाम व स्थान बदले जाने की संभावना का विरोध किया. अध्यक्षता रामानंद सिंह और संचालन मोनाजिर हुसैन ने की. कार्यक्रम में शफीक अंसारी, निरंजन सिंह, रसीद अंसारी, गंगाराम टुडू, मौलाना इलियास, सिराज अंसारी, नारायण यादव, अधिवक्ता बाल गोविंद राय, उदित कुमार आदि ने अनुमंडल के नाम तथा स्थान बदले जाने के कथित प्रयास को गलत बताते हुए विरोध जताया. कहा गया कि सरकार चाहे तो धनवार जिला बन सकता है.
राज्य और केंद्र में भी भाजपा की सरकार है, कार्य में क्षेत्र की जनता का भी समर्थन मिलेगा, लेकिन पूर्ववती सरकार द्वारा बनाये गये इस अनुमंडल से छेड़छाड़ हुई तो नागरिक मंच बरदाश्त नहीं करेगा. कहा गया कि पांचों प्रखंड का केंद्र बिंदु खोरीमहुआ है भवन यहीं बने. ऐसा नहीं होने पर नागरिक मंच के बैनर तले पांचों प्रखंड के लोग आंदोलन करने को बाध्य होंगे. अपनी मांगों को लेकर एसडीओ के नाम का ज्ञापन सौंपा गया. मौके पर मो दानिश, बोरोनिका हेम्बरम, मनुएल हांसदा, बेनेडिक्ट हेंब्रम, अमातुस हांसदा, अहमद, राजीव चौधरी, मुस्लिम वारशी, वसीम राही, जाकिर हुसैन, मो यूनुस, मो शमसाद, गुलाम मुश्तफा के अलावा गावां, तिसरी, देवरी, जमुआ और धनवार के कई लोगों ने भाग लिया.