Advertisement
बदला मौसम का मिजाज,कनकनी
सोमवार की रात से मौसम का मिजाज अचानक बदल गया. रात नौ बजे शुरू हुई बूंदाबांदी मंगलवार सुबह होते-होते झमाझम बारिश में बदल गयी. पारा 10 पर पहुंच गया. शीतलहरी से कनकनी बढ़ गयी. गिरिडीह : जिले में मंगलवार को झमाझम बारिश से ठंड बढ़ गयी. सुबह 11 बजे तक रुक-रुक कर बारिश होती रही.दिनभर […]
सोमवार की रात से मौसम का मिजाज अचानक बदल गया. रात नौ बजे शुरू हुई बूंदाबांदी मंगलवार सुबह होते-होते झमाझम बारिश में बदल गयी. पारा 10 पर पहुंच गया. शीतलहरी से कनकनी बढ़ गयी.
गिरिडीह : जिले में मंगलवार को झमाझम बारिश से ठंड बढ़ गयी. सुबह 11 बजे तक रुक-रुक कर बारिश होती रही.दिनभर सूरज के दर्शन नहीं हुए. सुबह 11 बजे तक कोहरा छाया रहा. इस कारण सड़कों पर करीब सन्नाटा पसरा रहा. बाजार भी खाली-खाली रहे. बच्चों को स्कूल जाने में काफी परेशानी हुई. कई अभिभावक रैनकोट और छतरी लेकर बच्चों को स्कूल पहुंचाते दिखे. वहीं अचानक मौसम में हुए इस बदलाव ने बुजुर्ग और बच्चों की सेहत पर बुरा प्रभाव डाला है. सर्दी-जुकाम और बुखार के मरीज अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे.
चौक-चौराहों पर अलाव की मांग : रिक्शा चालक संघ के जिलाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने जिला प्रशासन से शहरी क्षेत्र के विभिन्न चौक – चौराहें मसलन कालीबाड़ी, बड़ा चौक, स्टेशन के समीप, बस स्टैंड परिसर, अांबेडकर चौक, अलकापुरी, पचंबा आदि इलाकों में अलाव की मांग की है. कहा कि अलाव की व्यवस्था नहीं होने के कारण मजूदरों को काफी परेशानी हो रही है. जिला प्रशासन व नप प्रबंधक को इस दिशा में ठोस कदम उठाने की जरूरत है.
बिजली भी रही गुल : एक तो ठंड और उपर से बिजली की आंख मिचौनी ने आम व खास को परेशान किया. सोमवार त शुरू हुई बारिश के बाद बिजली की भी आंख-मिचौनी शुरू हो गयी. सहायक अभियंता समीर कुमार ने कहा कि सड़क किनारे पेड़ की छंटाई होने के कारण कुछ देर के लिए बिजली बाधित रही. क्योंकि इसमें स्पार्किंग का खतरा बना रहता है.
सफाई व्यवस्था की खुली पोल
वहीं दूसरी ओर बारिश ने शहर की सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी. नालियां जाम होने के कारण सड़कों पर गंदा पानी बहने लगा. इससे आवागमन में काफी परेशानी हो गयी. जगह-जगह जमे कचरे के ढेर से निकल रही सड़ांध ने जीना मुहाल कर दिया.
बाजार में पसरा रहा सन्नाटा
बारिश का असार बाजार पर भी पड़ा. सब्जी बाजार में चंद विक्रेता ही नजर आये. बक्शीडीह रोड, कचहरी चौक, कालीबाड़ी, मकतपुर, बड़ा चौक पर काफी कम संख्या में सब्जी की दुकानें लगी थीं. वहीं विभिन्न प्रतिष्ठानों में ग्राहकों की कमी देखी गयी. दिहाड़ी मजदूरों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
शरीर को कपड़े से ढंक कर रखें : डाॅ विद्याभूषण
आइएमए के अध्यक्ष डाॅ विद्याभूषण ने कहा कि मौसम में अचानक आये इस बदलाव के कारण सेहत का ध्यान रखना जरूरी है, खासकर बुजुर्गों और बच्चों को. शरीर को गरम कपड़े से ढंक कर रखें. जरूरत के मुताबिक ही घर से बाहर निकलें. बच्चों को खुली हवा में निकलने न दें. उन्हें पूरा कपड़ा पहनाकर ही घर से बाहर ले जायें. आइसक्रीम समेत अन्य शीतल पेय और खाद्य पदार्थ से बचें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement