हाइवे पर 24 घंटे दौड़ेगा पीसीआर वैन

पहल. जल्द शुरू होगी डायल 100 सेवा, शिकायत पर त्वरित होगी कार्रवाई अब पुलिस से शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी. हाइवे पर 24 घंटे पीसीआर वैन गश्त करेगा, जो किसी भी सूचना पर तत्काल घटनास्थल तक पहुंच जायेगा. अपराध पर अंकुश लगाने व लोगों को बेहतर सेवा देने के लिए पुलिस विभाग ने कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2017 8:35 AM
पहल. जल्द शुरू होगी डायल 100 सेवा, शिकायत पर त्वरित होगी कार्रवाई
अब पुलिस से शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी. हाइवे पर 24 घंटे पीसीआर वैन गश्त करेगा, जो किसी भी सूचना पर तत्काल घटनास्थल तक पहुंच जायेगा. अपराध पर अंकुश लगाने व लोगों को बेहतर सेवा देने के लिए पुलिस विभाग ने कई कदम उठाये हैं, साथ ही अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये गये हैं.
गिरिडीह : गिरिडीह जिला के हाइवे पर अब 24 घंटे पुलिस कंट्रोलिंग रूम (पीसीआर) वैन गश्त करता नजर आयेगा. पीसीआर में बैठे पुलिस अधिकारी व जवान लोगों की शिकायत व किसी प्रकार की दुर्घटना की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करेंगे. यह जानकारी एसपी अखिलेश बी वारियर ने मंगलवार को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. बताया कि अपराध पर अंकुश लगाने व लोगों को बेहतर पुलिस सेवा देने के लिए डायल 100 सेवा भी जल्द शुरू की जायेगी. इसके लिए कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है. कंट्रोल रूम से न सिर्फ पीसीआर व वायरलेस को जोड़ा जायेगा, बल्कि विभिन्न स्थानों पर लगाये गये 200 सीसीटीवी पर नजर रखी जायेगी. बताया कि इसके अलावा गिरिडीह पुलिस जगह-जगह होर्डिंग लगायेगी, जिसमें सभी आला अधिकारियों के नंबर के अलावा महत्वपूर्ण जानकारी भी रहेगी.
जिला में जगह-जगह बनेगा चेकनाका : एसपी अखिलेश बी वारियर ने बताया कि आर्थिक अपराध पर रोक लगाने के लिए जिले के विभिन्न इलाकों में चेकनाका बनाया जायेगा. इन चेकनाका में छोटी-बड़ी वाहनों की जांच की जायेगी. मालवाहक वाहनों की भी जांच की जायेगी. इससे कोयला-माइका की तस्करी पर रोक लगेगी.
स्ट्रांग पासवर्ड रखें लोग : आम लोगों की लापरवाही के कारणही साइबर अपराध करनेवालों को मौका मिलता है. लोग सतर्क रहे और एटीएम नंबर व पिन किसी को न बतायें. इसके अलावा अपने इमेल, नेट बैंकिंग, वॉलेट का पासवर्ड भी काफी स्ट्रांग रखे. सोशल मीडिया में भी जन्म की तारीख, पूरा नाम शेयर करने से परहेज करें.
ये थे मौजूद : मौके पर एएसपी दीपक कुमार, डीएसपी विजय आशिष कुजूर, जीतवाहन उरांव, एसडीपीओ मनीष टोप्पो, दीपक कुमार शर्मा, अरविंद कुमार विन्हा, पुलिस निरीक्षक रामलाल राम, कपिलदेव पोद्दार, थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह, रूखसार अहमद, मनोज कुमार, केदारनाथ प्रसाद, नीरज सिंह, रंजीत रोशन, राजीव कुमार, सोनू कुमार चौधरी, शशिरंजन कुमार, फैज अहमद, कमलेश प्रसाद समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version