गांडेय के युवक की जमशेदपुर में मौत, मातम
गांडेय : प्रखंड के एक व्यक्ति की मौत गुरुवार को टाटा(जमशेदपुर) में सड़क दुर्घटना में हो गयी. मृतक प्रखंड के प्रतापुर निवासी कारू मिया (उम्र 35 वर्ष,पिता गांधी मियां) था. जमशेदपुर मे टेंट लगाने का काम करता था. गुरुवार की देर शाम कारू का शव प्रतापुर लाया गया. शव पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया. […]
गांडेय : प्रखंड के एक व्यक्ति की मौत गुरुवार को टाटा(जमशेदपुर) में सड़क दुर्घटना में हो गयी. मृतक प्रखंड के प्रतापुर निवासी कारू मिया (उम्र 35 वर्ष,पिता गांधी मियां) था. जमशेदपुर मे टेंट लगाने का काम करता था. गुरुवार की देर शाम कारू का शव प्रतापुर लाया गया. शव पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया. फुलजोरी पंचायत के मुखिया जुनाब मिया, पंसस नाजिर हुसैन, मो हारुण रशीद, मो शमीम, मो जाकीर मृतक के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी.