इंदिरा पार्क का होगा सौंदर्यीकरण
नप अध्यक्ष ने की वार्ड पार्षदों के साथ बैठक गिरिडीह. शहरी क्षेत्र के नगर भवन के पास स्थित इंदिरा पार्क का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. इसकी डीपीआर तैयार कर ली गयी है. नप के सभागार में सोमवार को वार्ड पार्षदों को डेमो दिखाया गया. बताया गया कि अगर किसी वार्ड पार्षद को अपना कोई सुझाव देना […]
नप अध्यक्ष ने की वार्ड पार्षदों के साथ बैठक
गिरिडीह. शहरी क्षेत्र के नगर भवन के पास स्थित इंदिरा पार्क का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. इसकी डीपीआर तैयार कर ली गयी है. नप के सभागार में सोमवार को वार्ड पार्षदों को डेमो दिखाया गया. बताया गया कि अगर किसी वार्ड पार्षद को अपना कोई सुझाव देना है तो वे अपना सुझाव दे सकते हैं, उनके सुझावों को भी अमलीजामा पहनाया जायेगा.
नप अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव ने वार्ड पार्षदों के साथ इंदिरा पार्क के सौंदर्यीकरण को लेकर चर्चा की. कहा कि इंदिरा पार्क में जीम भी उपलब्ध रहेगा. इसके साथ ही बच्चों के मनोरंजन के लिए कई प्रकार के झूला लगाये जायेंगे, ताकि बच्चे यहां आकर मनोरंजन कर सकें. नप अध्यक्ष ने कहा कि इंदिरा पार्क में पार्किंग की भी समुचित व्यवस्था रहेगी. यह पार्क सभी सुविधाओं से लैस रहेगा. लाइटिंग की भी व्यापक व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने कहा कि नगर भवन स्थित तालाब का भी सौंदर्यीकरण किया जायेगा.
तालाब व इंदिरा पार्क के सौंदर्यीकरण पर नप के मद से राशि खर्च होगी और यह जिले का एक खूबसूरत पार्क बनेगा. मौके पर नप उपाध्यक्ष राकेश मोदी, कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार मिश्र, वार्ड पार्षद सैफ अली गुड्डू, असदउल्लाह, बाबुल प्रसाद गुप्ता, कुमारी संगीता, सीमा देवी, पुष्पा देवी, प्रधान लिपिक रामकुमार सिन्हा, छोटू सेनापति, रूपेश रजक समेत कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे.