रात में सड़क की सफाई को उतरे कर्मी
गिरिडीह : शहर में गंदगी को ले उपायुक्त के कड़े तेवर का असर अब दिखने लगा है. अब नगर पर्षद भी सफाई को लेकर न सिर्फ गंभीर हुई है, बल्कि अपनी गतिविधियां भी तेज कर दी हैं. उपायुक्त ने सफाई को लेकर गिरिडीह नगर पर्षद को सख्त निर्देश दे रखा है. एक ओर जहां उन्होंने […]
गिरिडीह : शहर में गंदगी को ले उपायुक्त के कड़े तेवर का असर अब दिखने लगा है. अब नगर पर्षद भी सफाई को लेकर न सिर्फ गंभीर हुई है, बल्कि अपनी गतिविधियां भी तेज कर दी हैं.
उपायुक्त ने सफाई को लेकर गिरिडीह नगर पर्षद को सख्त निर्देश दे रखा है. एक ओर जहां उन्होंने सफाई कर्मियों का वेतन व मानदेय का भुगतान निर्धारित समय पर करने को कहा है, वहीं दूसरी ओर नियमित रूप से और तेज गति से सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया है. इस निर्देश के बाद सफाई का कार्य दो-दो शिफ्ट में शुरू कर दिया गया है.
रात में भी सड़कों पर सफाई कर्मी नजर आ रहे हैं. वहीं कूड़ा ढोने वाले वाहनों में जीपीएस लगाकर उसकी हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार मिश्र ने बताया कि कम संसाधनों में बेहतर सफाई का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सड़कों से उड़ने वाली धूल के कारण रात में भी मुख्य सड़कों पर झाड़ू लगवाया जा रहा है. जबकि जरूरत पड़ने पर रात में भी नालियों की सफाई करायी जायेगी.