मनचले फरार और निर्दोष की फजीहत
गिरिडीह. आरके महिला कॉलेज के पास छात्राओं पर छींटाकशी का खामियाजा दो निर्दोष छात्रों को भुगतना पड़ा. छेड़खानी के संदेह पर दोनो छात्रों को थाना लाया गया. थाना में दोनों के संदर्भ में पुख्ता जानकारी प्राप्त करने के बाद निर्दोष पाये जाने पर छोड़ दिया गया. मंगलवार की सुबह नगर थाना के अनि फैज रब्बानी […]
गिरिडीह. आरके महिला कॉलेज के पास छात्राओं पर छींटाकशी का खामियाजा दो निर्दोष छात्रों को भुगतना पड़ा. छेड़खानी के संदेह पर दोनो छात्रों को थाना लाया गया. थाना में दोनों के संदर्भ में पुख्ता जानकारी प्राप्त करने के बाद निर्दोष पाये जाने पर छोड़ दिया गया. मंगलवार की सुबह नगर थाना के अनि फैज रब्बानी को शिकायत की गयी कि कॉलेज के समीप कुछ मनचले छात्राओं से छेड़खानी कर रहे हैं.
सूचना पर नगर पुलिस पहुंची तो कॉलेज के आसपास मंडरा रहे युवक भाग खड़े हुए. इसी दौरान कॉलेज के समीप से दो युवकों को पुलिस ने पकड़कर थाना लाया. दोनों युवकों ने बताया कि वे इंजीनियरिंग के छात्र हैं और उस मार्ग से गुजर रहे थे. दोनों ने कहा कि उनका छेड़खानी की घटना से कोई सरोकार नहीं है. दोनों युवकों की बातों की सत्यता की जांच की गयी. श्री रब्बानी ने बताया कि जांच में पाया गया कि दोनों युवक सही बता रहे हैं. इसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया.