वार्ड पार्षद पर दिनदहाड़े तानी रिवाल्वर, गिरफ्तार
पिटाई से घायल आरोपी सदर अस्पताल में भर्ती गिरिडीह : नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड 13 के पार्षद शिवम कुमार श्रीवास्तव पर रिवाल्वर तानना एक युवक को महंगा पड़ गया. लोगों ने उसे पीट कर पुलिस को सौंप दिया. पार्षद के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. इधर, पिटाई […]
पिटाई से घायल आरोपी सदर अस्पताल में भर्ती
गिरिडीह : नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड 13 के पार्षद शिवम कुमार श्रीवास्तव पर रिवाल्वर तानना एक युवक को महंगा पड़ गया. लोगों ने उसे पीट कर पुलिस को सौंप दिया. पार्षद के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. इधर, पिटाई से घायल आरोपी मछली मुहल्ला निवासी संजय शर्मा उर्फ संजय ठाकुर का इलाज पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल में चल रहा है.
शिवम कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार दिन के 3.30 बजे मछली मुहल्ला निवासी संजय शर्मा हाथ में रिवाल्वर लहराते हुए उसके घर के बाहर पहुंचा और गाली देते हुए बाहर निकलने को कहने लगा. जब वह घर से बाहर निकला तो संजय ने रिवाल्वर की बट से उसके सिर पर हमला बोल दिया. यह देख आसपास के लोग जुटे और संजय की पिटाई कर रिवाल्वार के साथ पुलिस के हवाले कर दिया.
शिवम का कहना है कि गिरफ्तारी के बाद भी संजय ने सरेआम उसे जान से मारने की धमकी दी, इससे उसका परिवार डरा हुआ है. शिवम ने मामले को लेकर डीएसपी विजय आशीष कुजूर से मुलाकात कर सुरक्षा की मांग की है.
आरोपी जायेगा जेल : पुलिस
नगर थाना के अनि फैज रब्बानी ने कहा कि संजय को रिवाल्वर के साथ गिरफ्तार किया गया है. संजय के खिलाफ वार्ड पार्षद शिवम कुमार श्रीवास्तव ने शिकायत की है. शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपी को जेल भेजा जायेगा. रिवाल्वर में गोली नहीं थी.
आरोप गलत : संजय
संजय शर्मा ने आरोप को गलत बताया है. उसका कहना है कि दोपहर को वह बस पड़ाव में था इसी दौरान कुछ लोग उसे पकड़ कर शिवम के घर ले गये और उसकी पिटाई कर दी.