पारसनाथ में नक्सलियों का कैंप धवस्त, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
गिरिडीह. गिरिडीह पुलिस, कोबरा बटालियन और सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान चला कर सोमवार को पारसनाथ पर्वत में नक्सलियों के कैंप को धवस्त कर दिया गया. नक्सलियों के कैंप से पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक, पुलिस की वर्दी, नक्सली साहित्य और दैनिक उपयोग के सामान बरामद किये हैं. जानकारी के अनुसार गिरिडीह पुलिस के साथ […]
गिरिडीह. गिरिडीह पुलिस, कोबरा बटालियन और सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान चला कर सोमवार को पारसनाथ पर्वत में नक्सलियों के कैंप को धवस्त कर दिया गया. नक्सलियों के कैंप से पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक, पुलिस की वर्दी, नक्सली साहित्य और दैनिक उपयोग के सामान बरामद किये हैं.
जानकारी के अनुसार गिरिडीह पुलिस के साथ 203 कोबरा बटालियन और 154 सीआरपीएफ ने दस फरवरी से मधुबन थाना क्षेत्र के पारसनाथ पर्वत के इलाके में सर्च अभियान चला रखा था. सर्च अभियान में जवानों ने पारसनाथ पर्वत पर जेरूआबेडा के पास नक्सलियों का एक कैंप देखा, जिसे धवस्त कर दिया.
यह पुलिस की बड़ी कामयाबी : लाठकर
सीआरपीएफ के आइजी संजय आनंद लाठकर ने बताया कि पुलिस को पारसनाथ के इलाके में सर्च अभियान में बड़ी सफलता मिली है. उन्होंने कहा कि नक्सली दहशत फैलाना चाहते हैं और विकास कार्यों को बाधित करना चाहते हैं, लेकिन उनके मंसूबे को पूरा नहीं होने दिया जायेगा.
नक्सली कैंप से बरामद सामान
जिंदा डेटोनेटर : 9252
मोटारोला का वायरलेस सेट : एक
आइइडी : एक
नक्सली साहित्य व दस्तावेज : भारी मात्रा में
दैनिक उपयोग में आनेवाली वस्तुएं :
सभी सामान स्टील के एक ट्रंक में बंद कर जमीन के अंदर बनाये गये सुरंग में छिपा कर रखे गये थे.