कदाचार की शिकायत मिली तो होगी कार्रवाई

मैट्रिक व इंटर की परीक्षा कदाचारमुक्त संपन्न कराने को लेकर डीसी ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान डीसी ने कई दिशा-निर्देश भी दिये. साथ ही कहा कि कदाचार की शिकायत मिली तो केंद्राधीक्षक व वीक्षक पर कार्रवाई की जायेगी. गिरिडीह : डीसी उमाशंकर सिंह ने कहा कि अगर केंद्र पर कदाचार की शिकायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2017 9:09 AM
मैट्रिक व इंटर की परीक्षा कदाचारमुक्त संपन्न कराने को लेकर डीसी ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान डीसी ने कई दिशा-निर्देश भी दिये. साथ ही कहा कि कदाचार की शिकायत मिली तो केंद्राधीक्षक व वीक्षक पर कार्रवाई की जायेगी.
गिरिडीह : डीसी उमाशंकर सिंह ने कहा कि अगर केंद्र पर कदाचार की शिकायत मिली तो इसके जिम्मेवार केंद्राधीक्षक व वीक्षक होंगे. कदाचार करते अगर कोई छात्र पकड़ाया तो दोनों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
यह बातें मंगलवार को डीसी उमाशंकर सिंह ने समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कही. डीसी ने परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त व्यवस्था मुहैया कराने का निर्देश भी दिया. डीसी ने झुपो देवी इंटर कॉलेज मोतीलेदा, केबी कॉलेज डुमरी, पलौंजिया उच्च विद्यालय समेत अन्य कई केंद्रों पर की गयी व्यवस्था की समीक्षा की और सभी केंद्राधीक्षकों को कदाचारमुक्त परीक्षा के आयोजन को लेकर हर संभव उपाय करने की बात कही. डीसी ने कहा कि हर केंद्र पर परीक्षार्थियों के अनुपात में बेंच-डेस्क रहनी चाहिए. परीक्षार्थियों को एक घंटा पूर्व केंद्र पर बुलायें और शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए तटस्थ रहें. इस दौरान जिले के चारों अनुमंडल गिरिडीह सदर, खोरीमहुआ, डुमरी तथा सरिया-बगोदर में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा के लिए अधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपी गयी.
डीएसइ कमला सिंह खोरीमहुआ अनुमंडल के प्रभार में रहेंगे और इस अनुमंडल के तहत बने सभी केंद्रों का प्रतिदिन जायजा लेंगे. इसी प्रकार डिप्टी डीएसइ एमके पांडेय को सरिया-बगोदर अनुमंडल, डुमरी के क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी को डुमरी अनुमंडल व सर्व शिक्षा अभियान के एडीपीओ पीयूष कुमार को गिरिडीह अनुमंडल का प्रभार सौंपा गया. डीसी ने कहा कि मैट्रिक व इंटर परीक्षा के लिए पूरे जिले में 86 केंद्र बनाये गये हैं. प्रत्येक केंद्र पर जिला प्रशासन की ओर से पर्याप्त पुलिस बल के साथ-साथ स्टेटिक मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की जायेगी.
ये थे मौजूद : बैठक में डीडीसी किरण कुमारी पासी, डीइओ निर्मला कुमारी बरेलिया, डीएसइ कमला सिंह, सदर एसडीओ नमिता कुमारी, डुमरी एसडीओ ज्ञान प्रकाश मिंज, खोरीमहुआ एसडीओ रविशंकर विद्यार्थी समेत बीडीओ, केंद्राधीक्षक व बैंक के प्रतिनिधि आदि मौजूद थे.
पर्यावरण समिति की बैठक 20 को : जिला स्तरीय पर्यावरण समिति की बैठक 20 फरवरी को होगी. उक्त बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी, सहायक खनन पदाधिकारी, सदर एसडीओ व पर्यावरण विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. यह जानकारी प्रशासनिक सूत्रों ने दी.
मैट्रिक-इंटर की परीक्षा को ले 900 वीक्षक प्रतिनियुक्त : गिरिडीह. डीइओ निर्मला कुमारी बरेलिया ने कहा कि मैट्रिक-इंटर परीक्षा की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. परीक्षा में 900 वीक्षकों को लगाया गया है. जिसमें उच्च विद्यालय व मध्य विद्यालय के शिक्षक शामिल हैं. यह बातें डीइओ ने अपने कार्यालय में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही. डीइओ ने कहा कि मैट्रिक परीक्षा के लिए पूरे जिले में 61 केंद्र व इंटर परीक्षा के लिए 26 केंद्र बनाये गये हैं. प्रत्येक केंद्र पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती जिला प्रशासन की ओर से होगी. डीइओ ने कहा कि परीक्षा पूरी तरह से शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त होगी.
डीसी ने कदाचार मुक्त परीक्षा के आयोजन के लिए सभी केंद्राधीक्षकों व वीक्षकों को कई निर्देश दिये हैं. परीक्षा के सफल संचालन को लेकर डीइओ कार्यालय में एक कोषांग का गठन किया गया है. कोषांग में लिपिक अभय कुमार तिवारी, कुंदन कुमार राय अनिल कुमार प्रजापति, सुखदेव प्रसाद वर्मा की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मौके पर डीएसइ कमला सिंह भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version