मामला ममता वाहन घोटाला का
गिरिडीह : ममता वाहन घोटाला मामले से जुड़ी केस डायरी मंगलवार को अदालत नहीं पहुंची. इस कारण अदालत ने अंतरिम जमानत पर सुनवाई की अगली तारीख तय कर दी है. जिला व सत्र न्यायाधीश अष्टम विनोद कुमार सिंह की अदालत एक मार्च को अंतरिम जमानत पर सुनवाई करेगी. ममता वाहन घोटाले में आरोपित 15 लोगों ने अंतरिम जमानत के लिए अदालत के पास याचिका दायर की है. अधिवक्ता अजय कुमार सिन्हा मंटू ने बताया कि अदालत अगली तिथि को ही इस मामले पर सुनवाई करेगी.