ट्रक चालक-खलासी की ग्रामीणों ने की पिटाई
गिरिडीह : बकरी को धक्का मारकर भाग रहे एक ट्रक को ग्रामीणों ने भंडारीडीह के पास धर-दबोचा. ट्रक को पकड़ने के बाद चालक व खलासी की पिटाई कर दी और वाहन का शीशा भी फोड़ दिया. चालक व खलासी को पिटते देख भंडारीडीह के लोगों ने मामले को शांत कराया. जानकारी होने पर नगर पुलिस […]
गिरिडीह : बकरी को धक्का मारकर भाग रहे एक ट्रक को ग्रामीणों ने भंडारीडीह के पास धर-दबोचा. ट्रक को पकड़ने के बाद चालक व खलासी की पिटाई कर दी और वाहन का शीशा भी फोड़ दिया. चालक व खलासी को पिटते देख भंडारीडीह के लोगों ने मामले को शांत कराया. जानकारी होने पर नगर पुलिस पहुंची ओर दो लोगों को थाना लाया गया.
टॉल प्लाजा के पास पकड़ा गया वाहन : घटना के संबंध में ट्रक चालक बिहार के आरा निवासी पिंटू कुमार व खलासी संजय यादव ने बताया कि ट्रक (यूपी 67 टी- 5437) पर कोयला लादकर वे रांची से राजमहल जा रहे थे. बंदरकुप्पी के पास ट्रक से एक बकरी को धक्का लग गया. दोनों वाहन लेकर फरार हो गये तो पीछे से कुछ युवक आये और गिरिडीह नगर पर्षद के टॉल प्लाजा के पास वाहन को रोक कर उनकी पिटाई की गयी. इधर, पुलिस ने जिन दो लोगों को थाना लाया है
वे खुद को निर्दोष बता रहे हैं. बंदरकुप्पी के अनिल का कहना है कि धक्का मारने के बाद ट्रक भागने लगा तो कुछ युवक वाहन का पीछा करने लगे. इसकी जानकारी मिलने के बाद वे अपने कुछ साथियों के साथ युवकों को समझाने के लिए निकले थे. भंडारीडीह के पास वे पहुंचे तो लोगों ने उन्हें पकड़ लिया. नगर पुलिस ने मामले की जांच करने की बात कही है.