महेशमरवा में दो पक्ष भिड़े, दो गिरफ्तार

गांडेय : शुक्रवार की शाम महेशमरवा में दो पक्षों के लोग आपस में भिड़ गये. पहले तो आपस में समझौता करने के बाद मामला शांत हो गया, लेकिन शनिवार को एक बार फिर मारपीट, छेड़खानी व अगलगी मामले को लेकर दोनों पक्ष के लोग थाना पहुंच गये. घटना गांडेय थाना क्षेत्र के महेशमरवा गांव की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:41 PM

गांडेय : शुक्रवार की शाम महेशमरवा में दो पक्षों के लोग आपस में भिड़ गये. पहले तो आपस में समझौता करने के बाद मामला शांत हो गया, लेकिन शनिवार को एक बार फिर मारपीट, छेड़खानी व अगलगी मामले को लेकर दोनों पक्ष के लोग थाना पहुंच गये. घटना गांडेय थाना क्षेत्र के महेशमरवा गांव की है. पुलिस दोनों पक्षों से एक-एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाना ले आयी है.

घटना के संबंध में पहले पक्ष के तैय्यब मियां ने बताया कि गांव के अलाउदीन मियां, समशुद्दीन मियां, आलम अंसारी उर्फ एसपी, मन्नान मियां व मुन्ना मियां आदि ने उसके भाई के साथ मारपीट की और रात में उसके घर में आग लगा दी. इधर, दूसरे पक्ष की एक महिला ने बताया कि तैय्यब मियां, हसीना बीबी, शमशेर, समद आदि ने उसके साथ मारपीट और छेड़खानी की. पुलिस मामले को लेकर छानबीन में जुट गयी है.