जमुआ के मिर्जागंज में घटी घटना
तीनों ने मिलकर घर जलने से बचाया
गिरिडीह : खाना बनाने के दौरान रसोई गैस जलाने के क्रम में अचानक आग लग जाने से पति-पत्नी और पुत्री झुलस गयी.पति-पत्नी का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. वहीं पुत्री का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराकर घर भेज दिया गया है. घटना जमुआ थाना क्षेत्र के मिर्जागंज की है. इधर सदर अस्पताल में इलाजरत मिर्जागंज निवासी अरविंद राम (48 वर्ष) ने कहा कि घर में उनकी पत्नी देवकी देवी (42 वर्ष) सोमवार सुबह खाना बनाने के लिए रसोई गैस जलाने के लिए सिलेंडर खोलकर जैसे ही माचिस की तिली जलायी कि आग लग गयी.
वह चिल्लाने लगी. तब तक वह और उनकी पुत्री रूबी कुमारी (19) दौड़कर आयी. पति ने पत्नी को बचाने के लिए कंबल आदि से आग पर काबू पाने की कोशिश की तबतक उनकी पुत्री ने सिलेंडर से रेगुलेटर को खींच कर बाहर निकालकर उसे बंद करने में सफल रही. इसी दौरान महिला के साथ पिता-पुत्री भी झुलस गये.
घर में रखे कपड़े आदि मे आग लग गयी थी, लेकिन तीनों ने मिलकर आग को पूरे घर में फैलने से बचा लिया. दंपती ने घटना का कारण गैस का रेगुलेटर खराब होना बताया. उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत पूर्व में की गयी थी. इसका शुल्क भी कंपनी को जमा किया गया है