सरिया : अगलगी में एक लाख की संपत्ति राख
सरिया : डांक बंगला रोड सरिया के समीप चंद्रमारनी गांव में एक मकान में सोमवार की देर रात आग लग जाने से नकदी समेत एक लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी़ भुक्तभोगी गोमो निवासी सरफराज अहमद ने बताया कि वह सब्जी बेचकर गुजारा करता है़ वह चंद्रमारनी में किराये के मकान में सपरिवार […]
सरिया : डांक बंगला रोड सरिया के समीप चंद्रमारनी गांव में एक मकान में सोमवार की देर रात आग लग जाने से नकदी समेत एक लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी़ भुक्तभोगी गोमो निवासी सरफराज अहमद ने बताया कि वह सब्जी बेचकर गुजारा करता है़ वह चंद्रमारनी में किराये के मकान में सपरिवार रहता है.रात को 10 से 11 के बीच किसी ने मकान में आग की लपटें देख उसने हो-हल्ला करना शुरू किया़ इसके बाद परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित बाहर निकल गये. वहीं आसपास के लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया़ तब-तक घर में रखे 10 हजार रुपये नकद, सामान व आवश्यक कागजात जल गये़ सूचना मिलते ही सरिया पुलिस घटनास्थल पहुंची. आपदा राहत के अंचलाधिकारी को आवेदन दिया गया है.