गिरिडीह का साइबर अपराधी धनबाद से हुआ गिरफ्तार
धनबाद : गिरिडीह निवासी साइबर अपराधी प्रवीण मंडल को मंगलवार को नाटकीय ढंग से धनबाद में गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस की पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उसने बताया कि किस तरह वह प्रतिशत पर दूसरे के खाते से पैसा निकालता था. प्रवीण ने बताया कि उसका चचेरा भाई पिंटू ही […]
धनबाद : गिरिडीह निवासी साइबर अपराधी प्रवीण मंडल को मंगलवार को नाटकीय ढंग से धनबाद में गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस की पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उसने बताया कि किस तरह वह प्रतिशत पर दूसरे के खाते से पैसा निकालता था.
प्रवीण ने बताया कि उसका चचेरा भाई पिंटू ही साइबर अपराध करता है. वह दूसरे लोगों के खाते से उसके खाते में पैसा ट्रांसफर करता है. प्रवीण का काम केवल पैसा निकाल कर पिंटू को दे देना था. इसमें उसे दस प्रतिशत राशि मिलती है. प्रवीण के अनुसार उसने अबतक लगभग दो लाख रुपये की निकासी की है. पुलिस के अनुसार प्रवीण हीरापुर में स्थित एक दुकान में मंहगी टीवी (42 हजार रुपये) खरीदने आया था.
उसके पास रुपये कैश में थे. दुकान के मालिक को उसकी हरकत संदिग्ध लगी और उसने पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस के सख्ती बरतने पर उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर छापामारी भी की मगर किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. प्रवीण ने बताया कि पिंटू आइए की परीक्षा दे रहा है. मंगलवार को पुलिस पिंटू के परीक्षा केंद्र पर जाकर भी पूछताछ की, वह परीक्षा देने नहीं आया था. पुलिस ने प्रवीण को हिरासत में ले लिया है.