महिला सुरक्षा को ले सरकार गंभीर

गिरिडीह : महिला दिवस के अवसर पर गिरिडीह पुलिस ने शहर व मुफस्सिल थाना इलाके के दो स्थानों पर महिला पुलिस सहायता केंद्रों का उद्घाटन किया. बुधवार को जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय के समीप व गिरिडीह कॉलेज से पहले मोड़ पर केंद्रों का उद्घाटन डीसी उमाशंकर सिंह व एसपी अखिलेश बी वारियर ने किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2017 8:38 AM
गिरिडीह : महिला दिवस के अवसर पर गिरिडीह पुलिस ने शहर व मुफस्सिल थाना इलाके के दो स्थानों पर महिला पुलिस सहायता केंद्रों का उद्घाटन किया. बुधवार को जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय के समीप व गिरिडीह कॉलेज से पहले मोड़ पर केंद्रों का उद्घाटन डीसी उमाशंकर सिंह व एसपी अखिलेश बी वारियर ने किया. डीसी श्री सिंह ने कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए संचालित सरकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को होनी चाहिए. कहा : महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी सरकार गंभीर है.
केंद्रों का होगा अपग्रेडेशन : छात्राओं व महिलाओं की सुरक्षा को लेकर ही सहायता केंद्र बनाये गये हैं. किसी भी तरह की शिकायत होने पर छात्रा व महिला इन केंद्रों में अपनी समस्या रख सकती हैं. अगर कोई अभद्र व्यवहार करता है तो भी संपर्क करना लाभदायक होगा. एसपी श्री वारियर ने कहा कि इस केंद्र में 24 घंटे पुलिस पदाधिकारी व जवान तैनात रहेंगे. अभी इसे सहायता केंद्र के रूप में संचालित किया जायेगा. जल्द ही ये केंद्र अपग्रेड हो जायेंगे.
सेविका-सहायिका ने किया पौधरोपण : मधुबन. बुधवार को आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका ने पीरटांड़ प्रखंड कार्यालय परिसर में पौधरोपण किया. इसकी अगुवाई सीडीपीओ अनिता कुजूर ने की.
उन्होंने सेविका-सहायिका को सफाई पर विशेष ध्यान रखने की नसीहत दी और कहा कि वातावरण को शुद्ध रखने के लिए पौधरोपण करना जरूरी है. कहा कि महिलाएं कम से कम एक-एक पौधा जरूर लगायें. मौके पर पर्यवेक्षिका किरण प्रसाद, प्रीति मिंज, मनोरमा देवी, बबिता मंदिलवार, भगवती बाला, रेखा सिंह, रीता देवी, उर्मिला देवी, गुड़िया देवी, लालेश्वरी देवी, ममता सिन्हा आदि मौजूद थीं.
वनांचल कॉलेज में मना अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस : गिरिडीह. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बुधवार को कालू राम मोदी मेमोरियल वनांचल कॉलेज में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. मौके पर प्रभारी प्राचार्य रामचंद्र महतो, भुनेश्वर महतो, जय शंकर प्रसाद आदि
मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version