Advertisement
256 शौचालय बनकर तैयार, सेलिब्रेशन 30 को
भेलवाघाटी. देवरी प्रखंड के सिकरूडीह पंचायत के आधा दर्जन गावों में शौचालय निर्माण पूरा कर लिया गया है. इसकी जानकारी मुखिया चम्पा देवी ने सोमवार को दी. बताया कि पंचायत के डहुआटांड़ में 88, केंदुआ में 33, तेलोरायडीह में 41, ब्रह्मथान में 35, भंडराटांड़ में 40, गौरीपुर में 19 घरों में शौचालय बनकर तैयार है. […]
भेलवाघाटी. देवरी प्रखंड के सिकरूडीह पंचायत के आधा दर्जन गावों में शौचालय निर्माण पूरा कर लिया गया है. इसकी जानकारी मुखिया चम्पा देवी ने सोमवार को दी. बताया कि पंचायत के डहुआटांड़ में 88, केंदुआ में 33, तेलोरायडीह में 41, ब्रह्मथान में 35, भंडराटांड़ में 40, गौरीपुर में 19 घरों में शौचालय बनकर तैयार है.
इन गांवों को खुले में शौच मुक्त करने के लिए प्रत्येक गांव में ग्राम सभा, रात्रि चौपाल, मॉर्निंग फोलो, प्रभात फेरी और बच्चों ने जागरूकता रैली निकालकर अपना योगदान दिया है. कार्य को निगरानी समिति भी बराबर देखरेख कर रही हैं. उपायुक्त के आदेशानुसार 30 मार्च को ओडीएफ सेलिब्रेशन के तहत गौरव यात्रा व स्वच्छता उत्सव कार्यक्रम का किया जाएगा. शौचालय निर्माण कार्य में बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी, सहायक अभियंता चुड़का मुर्मू, बसंती, पंचायत की सभी जल सहिया, प्रखंड समन्वयक निखिल कुमार, जन प्रतिनिधि और प्रबुद्ध लोगों का सराहनीय योगदान रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement