चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार

गिरिडीह : चोरी की बाइक के साथ नगर पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में कसाई मोहल्ला शबाना रोड निवासी गुजर उर्फ उज्जैन एवं मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के शशांकबेड़ा निवासी मुकेश हेंब्रम शामिल हैं. सोमवार को दोनों को जेल भेज दिया गया. इनके पास से चोरी की पल्सर बाइक (जेएच11 एफ/9433) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2017 8:00 AM
गिरिडीह : चोरी की बाइक के साथ नगर पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में कसाई मोहल्ला शबाना रोड निवासी गुजर उर्फ उज्जैन एवं मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के शशांकबेड़ा निवासी मुकेश हेंब्रम शामिल हैं. सोमवार को दोनों को जेल भेज दिया गया.
इनके पास से चोरी की पल्सर बाइक (जेएच11 एफ/9433) भी बरामद की गयी है. पुअनि मो. फैज रब्बानी ने बताया कि शशांकबेड़ा से मुकेश हेंब्रम को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था. उसने यह स्वीकार किया कि 25 दिसंबर 2016 की शाम को जीडी बगेड़िया अस्पताल से पल्सर बाइक उसने ही चुरायी थी. इसमें उसके अलावा शबाना रोड का गुजर भी शामिल है.
चोरी के बाद बाइक का रंग और नंबर बदल दिया था. बाइक को दोनों मिलकर चलाते थे. बताया कि इनके पास बरामद बाइक पचंबा निवासी एहसान आलम की है. नगर थाना में इस संबंध में कांड संख्या 333/16 दर्ज है. दोनों युवकों की गिरफ्तारी में नगर थाना के पुअनि मो. फैज रब्बानी, सअनि रामनरेश राम एवं विजय तिर्की की अहम भूमिका रही है.

Next Article

Exit mobile version