प्रज्ञा केंद्र पर युवकों ने किया जमकर हंगामा

डीसी को ज्ञापन भी सौंपा गिरिडीह : दर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रज्ञा केंद्र पर युवकों ने बुधवार को हंगामा किया. उनका कहना था कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा हाई स्कूल प्रशिक्षित शिक्षक की नियुक्ति प्रक्रिया के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 मार्च है. ऑनलाइन फाॅर्म भरे जा रहे हैं, लेकिन प्रज्ञा केंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2017 7:51 AM
डीसी को ज्ञापन भी सौंपा
गिरिडीह : दर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रज्ञा केंद्र पर युवकों ने बुधवार को हंगामा किया. उनका कहना था कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा हाई स्कूल प्रशिक्षित शिक्षक की नियुक्ति प्रक्रिया के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 मार्च है. ऑनलाइन फाॅर्म भरे जा रहे हैं, लेकिन प्रज्ञा केंद्र के आइडी में तकनीकी त्रुटि हो जाने के कारण कई लोगों को आवश्यक प्रमाण पत्र नहीं मिल पा रहा है. हंगामा के बाद शिक्षित बेरोजगार युवकों ने डीसी को ज्ञापन भी सौंपा.
ज्ञापन में कहा कि बेंगाबाद प्रखंड स्थित प्रज्ञा केंद्र से एक दिन में प्रमाण पत्र निर्गत हो रहा है, लेकिन सदर प्रखंड से प्रमाण पत्र निर्गत नहीं हो पा रहा है. भुक्तभोगी मो. शमशाद अहमद, पुष्पलता, सुरेश कुमार, साजिया हसन, मो. ताजुद्दीन, राकेश कुमार आदि ने डीसी से प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराने को लेकर पहल करने की गुहार लगायी.