Advertisement
महिलाओं को पीटा, कई घायल, तीन गिरफ्तार
अवैध शराब की बिक्री के विरोध पर बिरनी : बिरनी प्रखंड के मंझिलाडीह सारंडा में गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रविवार शाम को अवैध शराब की बिक्री का विरोध करना महंगा पड़ गया. अवैध शराब बेचनेवालों ने इन्हें खदेड़-खदेड़ कर पीटा, जिसमें इसमें दर्जन भर से अधिक महिलाएं घायल हो गयीं. गंभीर रूप […]
अवैध शराब की बिक्री के विरोध पर
बिरनी : बिरनी प्रखंड के मंझिलाडीह सारंडा में गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रविवार शाम को अवैध शराब की बिक्री का विरोध करना महंगा पड़ गया. अवैध शराब बेचनेवालों ने इन्हें खदेड़-खदेड़ कर पीटा, जिसमें इसमें दर्जन भर से अधिक महिलाएं घायल हो गयीं. गंभीर रूप से घायल महिलाओं में मूर्ति देवी, शारदा देवी, मीणा देवी, विसनी देवी, तारा देवी, जीरा देवी शामिल हैं. सभी का इलाज बिरनी अस्पताल में किया गया.
घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी नवलकिशोर प्रसाद गांव पहुंचे और आरोपी टिपन दास, बीरेंद्र दास और पप्पू दास को गिरफ्तार कर लिया.
थाना पहुंचीं महिलाएं, जताया विरोध : सारंडा के मंझलाडीह में गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाएं सोमवार को बिरनी थाना पहुंचीं और अवैध शराब विक्रेता पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की मांग की. महिलाओं ने कहा कि अवैध तरीके से शराब बेचने पर रोक लगाने के लिए यहां की महिलाओं ने कमर कस ली है. अभियान के तहत एक माह पहले एक अवैध शराब विक्रेता को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया था, लेकिन उसे छोड़ दिया गया.
अवैध शराब बेचने पर रोक के लिए कई बार थाना व विक्रेताओं को अल्टीमेटीम दिया जा चुका है. बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. रविवार को महिलाएं अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने के लिए जा रही थीं, तभी उन पर हमला किया गया. अवैध कारोबारियों ने गाली-गलौज कर महिलाओं को खदेड़-खदेड़ कर पीटा. यह आरोप लगाते हुए महिलाओं ने सामूहिक हस्ताक्षर कर प्राथमिकी दर्ज करने लिए आवेदन दिया है.
पुलिस ने मारा छापा, मिली शराब
पुलिस को अवैध शराब विक्रेता के घर व दुकान से छापामारी में करीब चार पाउच देसी शराब मिली है. इधर गिरफ्तार आरोपियों ने कहा कि पहले शराब बेचते थे अब बंद कर दिया है.
आवेदन के आधार पर होगी कार्रवाई : थानेदार
थाना प्रभारी नवलकिशोर प्रसाद ने कहा कि महिलाओं के साथ मारपीट की घटना घटी है. कई महिलाएं जख्मी हैं. तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया है. महिलाओं ने आवेदन दिया है. आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जायेगी. अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए पुलिस महिलाओं व ग्रामीणों को हर समय सहयोग करने को तैयार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement