हजारीबाग रोड : शुक्रवार को सरिया प्रखंड क्षेत्र के चंद्रमारनी गांव से कलश यात्रा के साथ पांच दिवसीय हनुमत प्राण प्रतिष्ठा श्री राम चरित मानस महायज्ञ शुरू हुआ. यज्ञाचार्य कामदेव पांडेय के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मंदिर परिसर से निकली कलश यात्रा में 501 महिला व कन्याएं शामिल थीं.
कलशयात्रा सरिया बाजार का भ्रमण करते हुए राजदाह धाम पहुंची, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरा गया़ कलश यात्रा में बगोदर विधायक नागेंद्र महतो भी शामिल हुए़ इस दौरान उन्होंने कहा कि सर्वधर्म में यज्ञ सतानतन धर्म श्रेष्ठ है़ क्षेत्र राम नाम के जयकारे से गूंज उठा. कलश यात्रा में बालेश्वर मंडल, बाल गोविंद मंडल, सत्यदेव वर्मा , शंकर मंडल, काजी मंडल, रमेश वर्मा, राजेश मंडल, हेमलाल मंडल, निर्मल मंडल, चंपा मांझी, रामदेव कुमार, छोटू मंडल, गोविंद मंडल, समेत अन्य लोग उपस्थित थे़