कोयला तस्करों ने समेटा बोरिया बिस्तर
गिरिडीह : कोयला तस्करों के खिलाफ क्रांति कुमार के तेवर तल्ख होते ही कोयला तस्करों ने अपना बोरिया-बिस्तर समेटना शुरू कर दिया है. एसपी के तौर पर क्रांति कुमार के गिरिडीह में पदस्थापित होते ही तस्करों में हड़कंप मच गया था. एसपी ने जब साफ कहा कि आर्थिक अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा, […]
गिरिडीह : कोयला तस्करों के खिलाफ क्रांति कुमार के तेवर तल्ख होते ही कोयला तस्करों ने अपना बोरिया-बिस्तर समेटना शुरू कर दिया है. एसपी के तौर पर क्रांति कुमार के गिरिडीह में पदस्थापित होते ही तस्करों में हड़कंप मच गया था.
एसपी ने जब साफ कहा कि आर्थिक अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा, तो इसका असर कोयला तस्करों में देखने को मिला है. अब तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार सीसीएल व आसपास के इलाकों में कोयला का अवैध उत्खनन करने वाले ज्यादातर तस्कर भूमिगत हो गये हैं.
छह नंबर पेसराबहियार का इलाका हो या फिर अंबाटांड़, बुढ़ियाखाद, 16 नंबर चुंजका, बुढ़ियाडीह, टीकोडीह, महुआपथारी, अगदोनी, भूतनाथ, सतीघाट, ओपेनकास्ट के पीछे, सिमरियाधौड़ा, मुर्गियाटेंगरी या फिर 18 नंबर सभी स्थानों पर अधिकांश अवैध कोयला खदान में सन्नाटा पसर गया है.
इसी तरह जो लोग चोरी का कोयला खरीदने व इसे बाहर टपाने का काम करते थे, उन लोगों ने भी फिलहाल इस धंधे से तौबा कर लिया है. अवैध कोयला ले रहे कई फैक्टरी संचालक भी अपने फैक्टरियों पर ताला जड़ चुके हैं.