पेड़ से टकरायी मारुति एक की मौत, तीन घायल
जमुआ : जमुआ-कोडरमा मुख्य मार्ग पर कौआआम के पास सोमवार सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. हीरोडीह थाना क्षेत्र के चमटाडीह के राजवीर सिंह (30) अपने दोस्त महादेव दास के साथ नयी मारुति को लेकर कोदंबरी चौक से लौट रहा था. लौटने के […]
जमुआ : जमुआ-कोडरमा मुख्य मार्ग पर कौआआम के पास सोमवार सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. हीरोडीह थाना क्षेत्र के चमटाडीह के राजवीर सिंह (30) अपने दोस्त महादेव दास के साथ नयी मारुति को लेकर कोदंबरी चौक से लौट रहा था. लौटने के क्रम में जमुआ-कोडरमा मुख्य मार्ग पर कौआआम के पास मारुति आम के एक पेड़ से टकरा गयी. घटना में राजवीर सिंह की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि उसमें सवार जागेश्वर दास, महादेव दास व भेलैंडी सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी को जमुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.
इधर प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जागेश्वर दास को रांची, भेलैंडी सिंह को बोकारो व महादेव दास को गिरिडीह रेफर किया गया है. इधर घटना की खबर पाकर हीरोडीह पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने गिरिडीह भेज दिया. जबकि दुर्घटनाग्रस्त मारुति को जब्त कर थाना ले आयी है.