सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत, मातम

गिरिडीह/बेंगाबाद. बेंगाबाद-चतरो मुख्य पथ पर विशनीशरण गांव के पास मंगलवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुई सड़क दुर्घटना में असहना निवासी श्याम सुंदर तिवारी (60)की मौत हो गयी. बताया जाता है कि गांडेय थाना क्षेत्र के असहना निवासी श्याम सुंदर तिवारी रोजगार के लिए अपने पुत्र को उसके साथियों के पास नवडीहा ओपी क्षेत्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2017 8:28 AM
गिरिडीह/बेंगाबाद. बेंगाबाद-चतरो मुख्य पथ पर विशनीशरण गांव के पास मंगलवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुई सड़क दुर्घटना में असहना निवासी श्याम सुंदर तिवारी (60)की मौत हो गयी. बताया जाता है कि गांडेय थाना क्षेत्र के असहना निवासी श्याम सुंदर तिवारी रोजगार के लिए अपने पुत्र को उसके साथियों के पास नवडीहा ओपी क्षेत्र के कैरीडीह पहुंचा कर अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान बेंगाबाद से पहले विशनीशरण के पास एक अज्ञात वाहन ने उसकी मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया. इससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में तोड़ा दम : घटना की सूचना पर प्रमुख रामप्रसाद यादव, एएसआइ जेपीएन सिन्हा, सामाजिक कार्यकर्ता पवन राम विशनीशरण गांव पहुंचे और घायल श्याम सुंदर को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक नहीं होने के कारण घायल व्यक्ति को सदर अस्पताल भेज दिया गया, लेकिन गिरिडीह पहुंचते ही करीब 11 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया. इधर मृतक के पुत्र छोटन तिवारी ने कहा कि घटना के बाद पुलिस ने गांव के लोगों को फोन कर सूचना दी. ग्रामीणों से उन्हें सूचना मिली. आनन-फानन में वे लोग भागे-भागे अस्पताल पहुंचे तब तक उनके पिता की मौत हो चुकी थी.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल : इधर पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है. घटना से असहना गांव में शोक की लहर है, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. सगे-संबंधी परिजनों को ढांढ़स बंधाते नजर आये. बता दें कि श्याम सुंदर तिवारी पूजा पाठ कर अपने परिवार को भरण-पोषण करते थे.
बेंगाबाद : साइकिल सवार घायल
बेंगाबाद. बेंगाबाद चौक पर मंगलवार की सुबह एक पिकअप वाहन की चपेट में आने से घाघरा निवासी बाबूलाल राणा घायल हो गये. बताया जाता है कि बाबूलाल साइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहे थे. इसी क्रम में बेंगाबाद चौक के पास उसे एक सब्जी लदे पिकअप वाहन ने धक्का मार दिया. घटना के बाद घायल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इधर, वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया.

Next Article

Exit mobile version