20 तक ओडीएफ घोषित होगा बेंगाबाद

दिशा-निर्देश. डीसी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर की शौचालय निर्माण कार्य की समीक्षा, कहा पूरे जिले को ओडीएफ घोषित करने को लेकर प्रशासन सक्रिय है. बुधवार को डीसी उमाशंकर सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक कर अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये. साथ ही कार्य में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी. गिरिडीह. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2017 8:24 AM
दिशा-निर्देश. डीसी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर की शौचालय निर्माण कार्य की समीक्षा, कहा
पूरे जिले को ओडीएफ घोषित करने को लेकर प्रशासन सक्रिय है. बुधवार को डीसी उमाशंकर सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक कर अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये. साथ ही कार्य में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी.
गिरिडीह. डीसी उमाशंकर सिंह ने बुधवार को समाहरणालय के सभा कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक की.इस दौरान उन्होंने बेंगाबाद व गावां प्रखंड में बनाये जा रहे शौचालय निर्माण कार्य की समीक्षा की. डीसी ने कहा कि 20 अप्रैल तक बेंगाबाद प्रखंड को ओडीएफ घोषित कर दिया जायेगा. इस दौरान उन्होंने बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत छोटकी खरगडीहा पंचायत के मुखिया को लुप्पी व ओझाडीह में कैंप लगा कर शौचालय निर्माण कार्य को पूर्ण कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि छोटकी खरगडीहा पंचायत के मुखिया को नेचुरल लीडर चुना गया है. लिहाजा यह जरूरी है कि मुखिया स्वयं शौचालय निर्माण कार्य की मॉनीटरिंग करें और अपनी देखरेख में दोनों पंचायतों में शौचालय निर्माण का कार्य करायें. डीसी ने कहा कि चपुवाडीह पंचायत के मुखिया छोटकी खरगडीहा पंचायत में कैंप करेंगे.
ये थे मौजूद : बैठक में डीडीसी किरण कुमारी पासी, सदर एसडीओ नमिता कुमारी, खोरीमहुआ एसडीओ रविशंकर विद्यार्थी, बगोदर-सरिया के एसडीओ पवन कुमार मंडल, पेयजल व स्वच्छता विभाग प्रमंडल टू के कार्यपालक अभियंता चंद्रशेखर, गिरिडीह बीडीओ अशोक कुमार, बेंगाबाद बीडीओ मो. असलम, गावां बीडीओ मोनी कुमारी, तिसरी बीडीओ क्यूम अंसारी, देवरी बीडीओ कुमार आशीष द्विवेदी, पीरटांड़ बीडीओ बैद्यनाथ उरांव, डुमरी बीडीओ मनोज कुमार, बगोदर बीडीओ प्रीति किस्कू, बिरनी बीडीओ इंदर कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद थे.
डीसी ने गावां बीडीओ को प्रखंड के बादीडीह, नीमाडीह व पिहरा पश्चिमी में शौचालय निर्माण कराने के लिए तीन जनसेवकों का नाम भेजने का निर्देश दिया. कहा कि तीनों पंचायत के मुखिया निर्माण कार्य में रुचि नहीं ले रहे हैं. उनके स्थान पर जनसेवकों को शौचालय निर्माण कार्य में लगाया जायेगा. समीक्षा के दौरान डीसी ने पाया कि धनवार प्रखंड के समन्वयक विनायक सत्य कार्य में रुचि नहीं ले रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा कि प्रखंड समन्वयक अगर कार्य में रुचि नहीं लेते हैं तो उनकी संविदा समाप्त कर दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version