चिकित्सक व कर्मियों के बीच नोक-झोंक
पुलिस ने शांत कराया मामला, थाना को आवेदन डुमरी : डुमरी रेफरल अस्पताल में पदस्थापित एक महिला डाॅक्टर द्वारा किये जा रहे दुर्व्यवहार और उसके पालतू कुत्ता से वहां पदस्थापित चिकित्सक व कर्मी परेशान हैं. मंगलवार की रात व बुधवार को दोपहर बाद अस्पताल परिसर में उक्त महिला डाॅक्टर और चिकित्सा पदाधिकारी व अस्पताल कर्मियों […]
पुलिस ने शांत कराया मामला, थाना को आवेदन
डुमरी : डुमरी रेफरल अस्पताल में पदस्थापित एक महिला डाॅक्टर द्वारा किये जा रहे दुर्व्यवहार और उसके पालतू कुत्ता से वहां पदस्थापित चिकित्सक व कर्मी परेशान हैं. मंगलवार की रात व बुधवार को दोपहर बाद अस्पताल परिसर में उक्त महिला डाॅक्टर और चिकित्सा पदाधिकारी व अस्पताल कर्मियों के बीच जम कर नोक-झोंक हुई. खबर पाकर मौके पर पहुंची डुमरी पुलिस ने मामले को शांत कराया.
डुमरी रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और अस्पताल परिसर में रहने वाले कर्मियों ने डुमरी थाना में अलग-अलग आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी है. इस संबंध में डुमरी थाना में दिये गये लिखित आवेदन में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. अजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि अस्पताल में पदस्थापित महिला चिकित्सक डाॅ. संगीता कुमारी अस्पताल परिसर में रहने वाले पदाधिकारियों और कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार करती है. इसका विरोध करने पर वह अपने पालतू कुत्ता को उनके पीछे दौड़ा देती है. इस कारण अस्पताल परिसर में रहने वाले लोग परेशान है.
डाॅ. सिन्हा ने लिखा है कि महिला चिकित्सक उनके क्वार्टर में अनावश्यक रूप से घुस जाती है. यदि उसे मना किया जाता है तो झूठे मुकदमा में फंसाने की धमकी देती है. इधर, अस्पताल परिसर स्थित क्वार्टर में रहने वाले कर्मियों ने अपने संयुक्त हस्ताक्षरयुक्त आवेदन में लिखा है कि महिला चिकित्सक अपने आवास में कुत्ता पाल रखी है. कुत्ता को वह खुला रखती है. कॉलोनी में रहने वाले कर्मी और उसके बच्चे कुत्ते के डर से बाहर नहीं निकल पाते हैं. जब उसे कुत्ता को बांध कर रखने कहा जाता है तो गाली-गलौज कर जान से मरवाने की धमकी देती है. थाना प्रभारी श्यामचंद्र सिंह ने कहा कि अपस्ताल कर्मियों का आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.