बाइक पर चढ़ने के क्रम में महिला गिरी, मौत

राजधनवार. बाइक पर चढ़ने के क्रम में पैर फिसल कर गिर जाने से दरवेडीह के बैकुंठ यादव की पत्नी सबिया देवी (35) की मौत हो गयी. घटना बुधवार दोपहर की है. जानकारी के अनुसार सबिया अपने पुत्र राजेश के साथ बुधवार दोपहर लगभग तीन बजे दरवेडीह से पैदल धनवार आ रही थी. सिरसाय के पास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2017 8:25 AM
राजधनवार. बाइक पर चढ़ने के क्रम में पैर फिसल कर गिर जाने से दरवेडीह के बैकुंठ यादव की पत्नी सबिया देवी (35) की मौत हो गयी. घटना बुधवार दोपहर की है. जानकारी के अनुसार सबिया अपने पुत्र राजेश के साथ बुधवार दोपहर लगभग तीन बजे दरवेडीह से पैदल धनवार आ रही थी. सिरसाय के पास उसका पति बैकुंठ यादव बाइक से पहुंचा और दोनों को बाइक पर बैठने को कहा. मां-बेटा बाइक पर बैठ रहे थे कि इसी क्रम में सबिया का पैर फिसल गया और वह सिर के बल पर रोड पर गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.
आनन-फानन में उसे रेफरल हॉस्पिटल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना पर धनवार पुलिस हॉस्पिटल पहुंची और घटना की जानकारी ली. शव को देखने के लिए माले सचिव किशोरी अग्रवाल, जिप सदस्य रेखा अग्रवाल, झाविमो अध्यक्ष देवनारायण यादव, अजीत रजक, सुनील सिंह, लव कुमार अग्रवाल, पंकज यादव, जयदेव यादव, वीरेंद्र अग्रवाल आदि भी अस्पताल पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version