बगोदर : युवक ने फांसी लगा की आत्महत्या
बगोदर : बगोदर थाना क्षेत्र के घाघरा बड़कीटांड़ गांव में एक युवक ने गुरुवार को एक पेड़ में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. युवक का नाम जगदीश कमार बताया जा रहा है़ घटना की सूचना मिलते ही बगोदर विधायक नागेंद्र महतो घाघरा पहुंचे और मामले की जानकारी ली़ इस संबंध में बगोदर थाना प्रभारी […]
बगोदर : बगोदर थाना क्षेत्र के घाघरा बड़कीटांड़ गांव में एक युवक ने गुरुवार को एक पेड़ में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. युवक का नाम जगदीश कमार बताया जा रहा है़ घटना की सूचना मिलते ही बगोदर विधायक नागेंद्र महतो घाघरा पहुंचे और मामले की जानकारी ली़ इस संबंध में बगोदर थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है़ शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए गिरिडीह भेज दिया गया है.