हादसे में महिला की मौत
गावां : प्रखंड स्थित गावां-सतगावां पथ पर गावां थाना मोड़ के पास गुरुवार 11.30 बजे ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. गावां थाना क्षेत्र के खोटमनाय निवासी गुड़िया देवी पति वीरेंद्र यादव एवं तीन वर्षीय पुत्री खुशबू के बाइक से गावां आयी थी. गावां थाना मोड़ के पास गुड़िया […]
गावां : प्रखंड स्थित गावां-सतगावां पथ पर गावां थाना मोड़ के पास गुरुवार 11.30 बजे ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. गावां थाना क्षेत्र के खोटमनाय निवासी गुड़िया देवी पति वीरेंद्र यादव एवं तीन वर्षीय पुत्री खुशबू के बाइक से गावां आयी थी. गावां थाना मोड़ के पास गुड़िया जैसे ही बाइक से उतरी, तभी ब्लॉक मोड़ की ओर से आ रहे ट्रक ने उसे चपेट में ले लिया, घटनास्थल पर उसने दम तोड़ दिया. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. बाद में कुछ युवकों ने ट्रक का पीछा कर पेट्रोल पंप के पास पकड़ा व चालक समेत ट्रक को थाना मोड़ के पास ले आये. गावां पुलिस घटनास्थल पहुंची और ट्रक को कब्जे में ले लिया.
इधर घटना की सूचना पाकर काफी संख्या में लोग जुट गये और दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक गावां थाना मोड़ के पास सड़क जाम कर दी. वे शव को सड़क पर रखकर दोषी पर कार्रवाई और मुआवजा की मांग कर रहे थे. बाद में माले विधायक राजकुमार यादव, बीडीओ मोनी कुमारी, पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार व थाना प्रभारी रामकुमार वर्मा पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों को समझा कर जाम हटाया. बीडीओ मोनी कुमारी ने मृतका के परिजन को बीस हजार रुपये देने की घोषणा की. तत्काल मृतका के परिजन को दस हजार रुपये का चेक दिया गया.
तीन दिनों बाद थी बहन की शादी : गुड़िया का पति दिल्ली में काम करता है. वह भी पति के साथ दिल्ली में ही रह रही थी. उसका नैहर इसी प्रखड के मंझने पंचायत के नावाडीह गांव में है. तीन दिनों बाद उसकी बहन की शादी थी. वैवाहिक समारोह में भाग लेने वह दिल्ली से आयी थी. इसके लिए वह सामान खरीदने गावां पहुंची थी. घटना स्थल पर जिप सदस्य राजेन्द्र चौधरी, उप प्रमुख नवीन कुमार, माले सचिव नागेश्वर प्रसाद यादव, वहाब खान, मुखिया अनुरुपा देवी, भीम रविदास, गंगा यादव, रणधीर चौधरी, कन्हाय राम, मो मकसूद आदि मौजूद थे.
इधर थाना प्रभारी रामकुमार वर्मा ने कहा कि मामले में वाहन चालक सहदेव राय पर प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं ट्रक जेएच 10 सी 4731 को भी जब्त कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेजा गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.