गिरिडीह में भीषण आग से आठ घर जलकर राख
मुफस्सिल थाना क्षेत्र की बजटो पंचायत के मिर्जाडीह गांव की घटना एक-दूसरे से सटे हुए थे खपरैल के मकान सात लाख रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान लेदा : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बजटो पंचायत के मिर्जाडीह गांव में आग लगने से आठ घर जल कर राख हो गये. घटना बुधवार की रात लगभग […]
मुफस्सिल थाना क्षेत्र की बजटो पंचायत के मिर्जाडीह गांव की घटना
एक-दूसरे से सटे हुए थे खपरैल के मकान
सात लाख रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान
लेदा : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बजटो पंचायत के मिर्जाडीह गांव में आग लगने से आठ घर जल कर राख हो गये. घटना बुधवार की रात लगभग 9:30 बजे की है. घटना के कारणों की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है, हालांकि लोग शॉर्ट सर्किट की बात कह रहे हैं. गांव के उद्दीन अंसारी के घर पर बारात आयी हुई थी. बारात को देखने के लिए गांव के लगभग सभी परिवार के लोग घर से बाहर थे. रात 9.30 बजे गांव के ही संजीत कुमार वर्मा नामक युवक ने देखा कि मेघलाल महतो के घर से आग की लपटें निकल रही हैं.
उसने शोर मचाया तो लोग जुटे और आग को बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया. हालांकि तब तक मेघलाल के घर के बगल स्थित गणेश महतो, रामू महतो, रामप्रसाद मेहता, रामजी महतो, प्रीतम महतो, बढ़न महतो, सुरेश महतो व अनिल वर्मा के मकान को भी आग चपेट में ले चुकी थी. ग्रामीणों की सूचना पर रात करीब 11 बजे दमकल की गाड़ी पहुंची और करीब दो बजे आग पर काबू पाया गया. तब तक इन सभी के खपरैल के मकान जल कर पूरी तरह राख हो चुके थे. सारे घर एक-दूसरे से सटे हुए थे. फिलहाल पीड़ित परिवार पड़ोसियों के यहां शरण लिये हुए हैं.
माले ने की मुआवजा की मांग : माले राज्य कमेटी सदस्य राजेश यादव व माले नेता राजेश सिन्हा की अगुआई में माले समर्थक घटनास्थल पर पहुंचे और प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है.
माले नेताओं ने कहा कि यदि प्रशासन मुआवजा देने में टाल-मटोल करेगा तो माले आंदोलन करेगी.
किसे कितना नुकसान
आग लगने के कारण मेघलाल महतो के नगद 2500 रुपये, गणेश महतो के नकद 64,000 हजार रुपये, रामप्रसाद मेहता के नगद 20,250 रुपये, रामजी महतो के नगद 3400 रुपये तथा प्रीतम महतो के नगद 3000 हजार रुपये समेत, बढ़न महतो, सुरेश महतो, अनिल वर्मा आदि के घर में रखे कपड़े, अनाज समेत गृहस्थी का सब सामान जल कर राख हो गया. घटना से आठ परिवार तो बेघर होने के साथ दाने-दाने को भी मोहताज हो गये हैं.