टोल टैक्स वसूली की शिकायत को ले नप ने की कमेटी गठित

19 अप्रैल को जांच प्रतिवेदन सौंपेगी कमेटी तय शर्तों का अनुपालन नहीं होने पर होगी कार्रवाई : दिनेश गिरिडीह : नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार मिश्र ने टोल टैक्स वसूली में अनियमितता को लेकर एक जांच कमेटी का गठन किया है. कमेटी को 19 अप्रैल तक मामले की जांच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2017 8:40 AM
19 अप्रैल को जांच प्रतिवेदन सौंपेगी कमेटी
तय शर्तों का अनुपालन नहीं होने पर होगी कार्रवाई : दिनेश
गिरिडीह : नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार मिश्र ने टोल टैक्स वसूली में अनियमितता को लेकर एक जांच कमेटी का गठन किया है. कमेटी को 19 अप्रैल तक मामले की जांच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा गया है. कमेटी में वार्ड पार्षद चंद्रदेव प्रसाद यादव, वार्ड पार्षद युसूफ अंसारी, वार्ड पार्षद मुकेश कुमार साव, कनीय अभियंता रिसीवर सोरेन, स्वच्छता निरीक्षक अजीत कुमार राय, बस ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष भी शामिल हैं. मंगलवार को नगर पर्षद अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव ने बताया कि गत 15 अप्रैल को जिला बस ऑनर्स एसो. व जिला ट्रक ऑनर्स एसो. ने टोल टैक्स में धांधली का आरोपलगाकर पपरवाटांड़ के पास सड़क जाम कर आंदोलन किया था. मामले की जांच कराने के आश्वासन पर आंदोलनकारी शांत हुए थे.
वहीं एक जांच कमेटी का गठन किया गया है. 19 अप्रैल को कमेटी जांच प्रतिवदेन सौंपेगी. श्री यादव ने कहाकि टोल टैक्स बंदोबस्तधारी अगर निविदा की शर्तों का पालन नहीं करते हैं तो उनपर विधि सम्मत कार्रवाई होगी. आंदोलन करने के बाद नप अध्यक्ष श्री यादव ने कार्यपालक पदाधिकारी को इस मामले में जांच कमेटी गठित कर मामले की जांच कराने का निर्देश दिया था. अध्यक्ष के पत्रांक के आलोक में ही कार्यपालक पदाधिकारी ने जांच कमेटी का गठन किया है. अब सबकी नजर जांच रिपोर्ट पर टिकी है.

Next Article

Exit mobile version