गायब प्रधानाध्यापक को निलंबित करने का आदेश

एक शिक्षक का हाेगा स्थानांतरण उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त ने की कार्रवाई बगोदर के औरा मध्य विद्यालय के निरीक्षण में गायब मिले एचएम गिरिडीह. उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त डीसी मिश्र ने मंगलवार को बगोदर व डुमरी प्रखंड के कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. यह निरीक्षण उन्होंने स्कूल चलें-चलायें अभियान को लेकर किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2017 8:41 AM
एक शिक्षक का हाेगा स्थानांतरण
उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त ने की कार्रवाई
बगोदर के औरा मध्य विद्यालय के निरीक्षण में गायब मिले एचएम
गिरिडीह. उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त डीसी मिश्र ने मंगलवार को बगोदर व डुमरी प्रखंड के कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. यह निरीक्षण उन्होंने स्कूल चलें-चलायें अभियान को लेकर किया.
आयुक्त बगोदर प्रखंड अंतर्गत औरा मध्य विद्यालय पहुंचे. इस दौरान प्रधानाध्यापक कमल किशोर महतो बिना सूचना के स्कूल से गायब पाये गये. आयुक्त ने प्रधानाध्यापक श्री महतो को निलंबित करने का आदेश दिया है. वहीं स्कूल के एक शिक्षक अंबुज श्रीवास्तव द्वारा विद्यालय चलें-चलायें अभियान के बारे में सही जानकारी नहीं देने पर उनका स्थानांतरण दूसरे विद्यालय में करने का आदेश दिया. इसके बाद आयुक्त मंझलाडीह उमवि व हेठला मध्य विद्यालय पहुंचे और अभियान का जायजा लिया. डुमरी प्रखंड अंतर्गत कुलगो उमवि व लक्ष्मणटुंडा उमवि का भी औचक निरीक्षण आयुक्त ने किया. इन सभी विद्यालयों में स्थिति संतोषजनक पायी गयी. निरीक्षण के दौरान डीइओ निर्मला कुमारी बरेलिया, डीएसइ कमला सिंह, एडीपीओ पीयूष कुमार, एपीओ अभिनव कुमार सिन्हा भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version